बुरी तरह टूटे HCL के शेयर, लेकिन ब्रोकरेज फर्म को 21 फीसदी के बंपर उछाल की उम्मीद, जानें- टार्गेट प्राइस

HCL Technologies ने 12 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड और 6 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया. हालांकि, आज HCL Technologies के शेयरों में भारी गिरावट आई है. जानकारों का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबित नहीं आने के चलते शेयर टूटे हैं.

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर टूटे. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

HCL Technologies Share Price: आईटी दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार 14 जनवरी के कारोबार में 9 फीसदी तक टूट गए. बीते दिन एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दिसंबर 2024 को समाप्त वित्तीय तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. तीसरी तिमाही में कंपनी ने 4,591 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के 4,235 करोड़ रुपये से 8.4 फीसदी अधिक है. साथ ही कंपनी ने 12 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड और 6 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर आज 9.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1,805.00 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म ने एचसीएल के शेयरों में उछाल का अनुमान लगाया है.

ब्रोकेरज फर्म ने क्या कहा?

मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में कहा कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 3.8 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही और 4.1 फीसदी साल-दर-साल की कॉन्सटेंट करेंसी (CC) में आय की सूचना दी है. यह हमारे 3.7 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही CC वृद्धि के अनुमान से अधिक है. EBIT मार्जिन 19.5 पर आया, जो हमारे 19.1% के अनुमान से अधिक है. ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चौथी तिमाही में रेवेन्यू 7.3 फीसदी, EBIT 6.6 फीसदी और PAT में 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी YoY आधार पर होगी.

HCL Technologies टार्गेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ 2,400 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. यानी शेयर में 21 फीसदी के उछाल का अनुमान है. ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 में एचसीएल का 18.2 फीसदी EBIT मार्जिन रहेगा, जिसे ग्रोथ में सुधार के साथ वित्त वर्ष 26 में 18.9 फीसदी तक बढ़ जाना चाहिए.

शेयरों में कितनी आई गिरावट?

जनवरी में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है और एक महीने में आईटी स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट आई है. एचसीएल टेक के शेयर में एक साल में 17 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जो बेंचमार्क सेंसेक्स से 5.6% ज्यादा है.

क्यों प्रभावित हुआ कंपनी का प्रदर्शन?

सॉफ्टवेयर बिजनेस (CC में साल-दर-साल 2% की गिरावट) ने कुछ बड़ी डील और रिन्यूअल पर साइन करने में देरी के कारण कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है. कंपनी ने बड़े कॉन्ट्रैक्ट की जगह छोटी डील की ओर भी इशारा किया, जो मार्जिन को प्रभावित कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, इसके टॉप ग्राहकों में से एक के अलग होने से भविष्य की ग्रोथ की संभावनाओं के बारे में चिंताएं पनपी हैं. हालांकि, इनसब के बावजूद मोतीलाल को एचसीएल टेक्नोलॉजीज में दम नज आ रहा है और इसने स्टॉक में जोरदार तेजी का अनुमान जताया है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.