HCL Tech का शेयर जाएगा 1800 रुपये तक, MOSL ने बताई वजह; तिमाही नतीजों के बाद बढ़ी उम्मीदें
HCL Technologies के मजबूत तिमाही नतीजे, अच्छी डील्स इसे FY26 में ग्रोथ के लिए तैयार कर रहे हैं. Motilal Oswal का मानना है कि इस स्टॉक में 1,800 रुपये के भाव तक जाने की संभावना है, यानी लगभग 20 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है.

HCL Technologies: आईटी कंपनी HCL Technologies ने मार्च 2025 की तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए रेटिंग के साथ-साथ टारगेट प्राइस बताया है. इसके अलावा आगे की संभावनाओं के बारे में बताया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
तिमाही नतीजे
- कुल रेवेन्यू: 3.4 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही से 0.8 फीसदी कम लेकिन पिछले साल के मुकाबले 2.9 फीसदी ज्यादा है.
- EBIT मार्जिन: 18 फीसदी रहा, जो अनुमान से बेहतर रहे.
- नई डील्स: तिमाही में 3 बिलियन डॉलर की डील्स हुई, जो पिछली तिमाही से 43 फीसदी अधिक हैं.
FY26 के लिए कंपनी को उम्मीद
HCL ने FY26 के लिए 2 फीसदी से 5 फीसदी तक की सालाना ग्रोथ की उम्मीद जताई है.
कंपनी को उम्मीद है कि अगले चार तिमाहियों में हर तिमाही औसतन 1.3 फीसदी ग्रोथ होगी.

ब्रोकरेज का राय
मोतीलाल ओसवाल ने HCL Technologies के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी है. इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1,800 रुपये बताया है. 24 अप्रैल ( 10:25 बजे तक ) 1,586 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर में मिलेगा 36 फीसदी का रिटर्न! कंपनी में स्ट्रॉंग ग्रोथ की उम्मीद, केमिकल सेक्टर से जुड़ा कारोबार
शेयर की वैल्यूएशन और डिविडेंड
P/E (FY25): 23.3
डिविडेंड यील्ड (FY25): 4.0 फीसदी (FY27 तक बढ़कर 4.5 फीसदी होने की संभावना)
शेयरहोल्डिंग पैटर्न (मार्च 2025 तक)
इस शेयर में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास 60.8 फीसदी है. उसके बाद घरेलू निवेशकों के पास 15.5 फीसदी है. इसके बाद विदेशी निवेशकों का नंबर है, इनके पास 13.9 फीसदी की हिस्सेदारी है. चौथे नंबर पर रिटेल निवेशक है जिनके पास 4.4 फीसदी की हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मात्र 5 साल में 11 से 1,181 रुपये पहुंचा शेयर, 1 लाख रुपये बना 72 लाख;

NHPC का बड़ा दांव, जालौन में बनेगा 1200 मेगावाट का सोलर पार्क; शेयर फिर निवेशकों के रडार पर!

HUL का Q4 में घटा मुनाफा, फिर भी निवेशकों को बांटेगी 24 रुपये का डिविडेंड, ऐलान से टूटे शेयर
