Wipro और TCS को टक्कर देने वाली यह IT कंपनी 25 साल पूरे होने पर दे रही डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट
HCL Tech भारत की शीर्ष आईटी कंपनियों में से एक है और इसकी गिनती TCS, Infosys, और Wipro जैसी बड़ी कंपनियों के साथ की जाती है। यह कंपनी अपने डिजिटल और एआई-आधारित समाधानों के लिए जानी जाती है.
HCLTech ने दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में अपनी वित्तीय मजबूती का प्रदर्शन करते हुए 4,591 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 5.5 फीसदी अधिक है. साथ ही, कंपनी ने अपनी सार्वजनिक लिस्टिंग के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाते हुए इंटरिम डिविडेंड घोषित किया. यह प्रदर्शन न केवल कंपनी की स्थिरता को दर्शाता है बल्कि डिजिटल और AI सेवाओं में उसके नवाचार पर ग्राहकों के भरोसे को भी साबित करता है.
राजस्व में 5 फीसदी की बढ़त
HCLTech का ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28,446 करोड़ रुपये था. कंपनी ने FY25 के लिए अपने पूरे साल का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को सुधारते हुए 4.5-5 फीसदी के बीच कर दिया है. यह आंकड़ा पहले निचले स्तर पर 3.5-4 फीसदी था. EBIT (कमाई से पहले ब्याज और टैक्स) मार्जिन की गाइडेंस 18-19 फीसदी पर बरकरार रखी गई है. तीसरी तिमाही में कंपनी का EBIT मार्जिन 93 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 19.5 फीसदी हो गया, जो गाइडेंस बैंड से अधिक है.
पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, HCLTech के सीईओ और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा कि कंपनी का विकास विभिन्न बिजनेस लाइनों में व्यापक प्रदर्शन का परिणाम है. उन्होंने कहा, “हमारे ग्राहकों ने हमारे डिजिटल और एआई समाधानों पर विश्वास दिखाया है.”
यह भी पढ़ें: कुंभ आते ही क्यों टूट जाता है बाजार? रिपोर्ट ने दिखाया आंकड़ों का संयोग
डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट
डिविडेंड की बात करें तो, कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया. इसके तहत 6 रुपये प्रति शेयर का विशेष डिविडेंड भी शामिल है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 तय की गई है, जबकि भुगतान 24 जनवरी 2025 को किया जाएगा.
कैसा है बाजार में प्रदर्शन?
सोमवार यानी 13 जनवरी को कंपनी के शेयर .29 फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 1,989 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2,012.20 रुपये है वहीं न्यूनतम स्तर 1,235 रुपए है. इसका मौजूदा मार्केट कपिटल 5,38,730 रुपए है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.