HDFC Bank का शेयर ऑल टाइम हाई पर, Q4 Result से पहले खरीदें या बेचें, क्या है Goldman Sachs की राय?

HDFC Bank share price बुधवार 16 अप्रेल को 1,883.80 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. BSE पर इंट्राडे ट्रेड में HFDC का शेयर लगातार तीसरे सत्र में बढ़त बनाए हुए है. बैंकिंग सेक्टर में जारी तेजी के बीच HDFC पिछले पांच दिन में पांच फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. जानते हैं FY25 Q4 नजीतों से पहले इसे मौजूदा लेवल पर खरीदें या नहीं?

HDFC Bank का शेयर प्राइस ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Image Credit: money9live

HDFC Bank के शेयर में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. पिछले पांच दिन में पांच फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ यह शेयर प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर को लीड कर रहा है. बुधवार को BSE पर इंट्रा डे सेशन के दौरान शेयर में कारोबार शुरु होते ही शानदार अपसाइड मूव दिखा और स्टॉक 1,883.80 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यहां गौर करने वाली बात यह है कि HDFC Bank का स्टॉक 19 सितंबर, 2019 को स्प्लिट हुआ था, इसे एडजस्ट करने के बाद यह इस लाइफ टाइम हाई बना है.

HDFC Bank शेयर प्राइस मुमेंटम कैसा है?

बाजार में जारी भारी वोलैटिलिटी के बावजूद एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत में इस साल अच्छी तेजी देखी गई है. मौजूदा कैलेंडर ईयर में Year to Date के हिसाब से यह स्टॉक अब तक 4.79% का रिटर्न दे चुका है, जबकि इस दौरान बैंकेक्स ने 4.42% और Bank Nifty ने 3.47% का रिटर्न दिया है. बैंकिंग हैवीवेट स्टॉक ने पिछले साल 13 मई को 1,430.15 का 52 वीक लो बनाय, इसके बाद से लगातार अपसाइड ट्रेंड में देखने को मिला है. अगर मासिक आधार पर देखें, तो यह स्टॉक लगातार तीसरे महीने अपसाइड मूवमेंट दिखा रहा है.

आने वाले हैं FY25 Q4 नतीजे

HDFC Bank शनिवार 19 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की चौकी तिमाही यानी FY25 Q4 के नतीजे घोषित करेगा. विशेषज्ञों को उम्मीद है कि बैंक बेहतर एसेट क्वालिटी और नेट इंट्रेस्ट इनकम में अच्छी वृद्धि दर्ज कर सकता है. हालांकि, इसके मार्जिन में मामूली गिरावट देखी जा सकती है.

क्या है ब्रोकरेज की राय?

HDFC Bank के शेयर पर ज्यादातर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे बाय रेटिंग दी गई है. खासतौर पर ज्यादातर ब्रोकरेज रिपोर्ट में बैंक के मजबूत फंडामेंटल और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट पर गौर किया गया है. Goldman Sachs की हालिया ब्रोकरेज रिपोर्ट में HDFC Bank को Buy रेटिंग के साथ 1806 रुपये के भाव से 15 फीसदी अपसाइड 2,087 रुपये का टार्गेट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 5 साल में 2,700 फीसदी रिटर्न, अब कंपनी ने जुटाया 60 करोड़ का फंड, फिर निवेशकों के रडार पर शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.