HDFC Bank के शेयर पकड़ सकते हैं रफ्तार, इन 4 दिग्‍गज ब्रोकरेज ने कहा खरीद लो! दिए ये सॉलिड टारगेट

HDFC Bank के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद से इसके शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं, तमाम दिग्‍गज ब्रोकरेज ने इसे खरीदने की सलाह दी है. उनके मुताबिक लंबे समय के लिए इसमें अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

HDFC BANK Image Credit: TV9 Bharatvarsh

HDFC Bank Share price target: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank Ltd के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद से इसके शेयरों में कल तेजी देखने को मिली थी. हालांकि 23 जनवरी को ये 0.063% गिरकर 1,665 रुपये पर बंद हुए, लेकिन लंबे समय के लिए इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. यही वजह है कि मोतीलाल ओसवाल समेत 4 बड़े ब्रोकरेज हाउस ने इसे खरीदने की सलाह दी है, उन्‍होंने इसके टारगेट प्राइस भी बताए हैं.

Motilal Oswal

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी बैंक में ग्रोथ की संभावना को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आय अनुमान के मुताबिक है, अभी थोड़े समय के लिए इसमें गिरावट देखी जा रही है, लेकिन भविष्‍य में यह बेहतर परफॉर्म करेगा. इसकी प्‍लानिंग मजबूत है. ऐसे में उन्‍होंने एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 2,050 रुपये रखा है. अभी इसके शेयर की कीमत 1,665 रुपये है, इससे इसमें करीब 23 फीसदी का उछाल आने की उम्‍मीद है.

InCred Equities

एचडीएफसी बैंक को इनक्रेड इक्विटीज ने भी खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजों के दौरान बेहतर ऑपरेशनल प्रदर्शन किया है. इसका लिक्विडिटी पर फोकस है इससे एसेट क्‍वालिटी पर कोई नकारात्‍मक प्रभाव नहीं पड़ेगा, इससे कंपनी ग्रोथ के लिहाज से मजबूत नजर आ रही है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने इसके शेयर का टारगेट 2,150 रुपये रखा है, जो लगभग 29 फीसदी का मुनाफा दिखा रहा है.

यह भी पढ़ें: कहां चूक गए ये चार साथी, जिससे बिखर गई बनी बनाई कंपनी

Emkay Global

एमके ग्‍लोबल ने भी HDFC Bank पर पॉजिटिव कॉल दिया है. इसका कहना है कि बैंक का PAT भले ही तिमाही रिजल्‍ट में 2 फीसदी गिरा हो, लेकिन इसने नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन को मैनेज करने में कामयाबी हासिल की. ब्रोकरेज हाउस ने इसके शेयरों के लिए टारगेट 2,100 रुपये रखा है, इसमें 26 फीसदी का उछाल आ सकता है.

Nuvama

नुवामा ने भी एचडीएफसी बैंक को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है. इस ब्रोकरेज हाउस ने Buy रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1950 रुपये रखा है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जो जानकारी दी गई है वो ब्रोकरेज हाउस की राय पर आधारित है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.