HDFC डिफेंस फंड ने इन 10 स्टॉक्स में लगाया दांव! | क्या अब दौड़ेंगे शेयर?

HDFC डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) ने हाल ही में डिफेंस सेक्टर के 10 प्रमुख स्टॉक्स में निवेश किया है, जिससे इस क्षेत्र में बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस कदम से न केवल भारतीय रक्षा कंपनियों को मजबूती मिलेगी, बल्कि निवेशकों के लिए भी नए अवसर खुलेंगे. डिफेंस सेक्टर में बढ़ती सरकारी नीतियों और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत यह निवेश एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम माना जा रहा है. इन शेयरों का भविष्य कैसा होगा और क्या ये निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल करने लायक हैं? इस वीडियो में विस्तार से बताया गया है कि HDFC डिफेंस फंड ने किन कंपनियों में निवेश किया है, उनका मौजूदा परफॉर्मेंस कैसा है और भविष्य में उनकी ग्रोथ संभावनाएं क्या हो सकती हैं. यदि आप भी डिफेंस सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी हो सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि HDFC डिफेंस फंड ने किन 10 शेयरों में निवेश किया किया है.