HDFC, ITC समेत 5 दिग्गज स्टॉक्स ने मंदी में दिया मुनाफा, निवेशकों को हुआ 50000 करोड़ का फायदा

Share Market: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के कारण देश की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इनमें से पांच कंपनियों में निवेश करने वालों को नुकसान हुआ है जबकि पांच अन्य कंपनियों ने निवेशकों को फायदा दिया है. यहां जानें मुनाफे वाले स्टॉक्स के बारे में...

शेयर बाजार की पांच बड़ी कंपनियां करा रही मुनाफा! Image Credit: Money9live/Canva

Market Cap of Top 10 Companies: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कमजोरी का असर देश की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों पर भी दिखा. इनमें से पांच कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) में कुल 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई है यानी निवेशकों को 5 दिग्गज स्टॉक में निवेश कर 93 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है. सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों को हुआ. लेकिन इसके इतर पांच दिग्गज स्टॉक ने निवेशकों की कमाई को बढ़ाया भी है. चलिए इन 10 सबसे बड़े स्टॉक्स का हाल जानते हैं.

कैसा रहा बाजार?

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 503.67 अंक (0.68%) और NSE निफ्टी 155.3 अंक (0.69%) गिरा. इसके अलावा, बीते शुक्रवार को होली के मौके पर शेयर बाजार बंद था.

इस दौरान इंफोसिस, TCS, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में गिरावट आई, जबकि ICICI बैंक, HDFC बैंक, ITC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने बढ़त दर्ज की. इन पांच कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 49,833.62 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

इन कंपनियों को हुआ फायदा

यह भी पढ़ें: बाजार में गिरावट के बीच सस्ते में मिल रहे ये 4 दमदार स्टॉक्स, Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो की है पसंद

टॉप 10 कंपनियों की रैंक

शेयर बाजार में सबसे मूल्यवान कंपनी अब भी रिलायंस इंडस्ट्रीज है. इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, SBI, बजाज फाइनेंस, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप 10 कंपनियों में शामिल हैं.