बड़ी कंपनियों ने डूबाए निवेशकों के करोड़ों, HDFC-TCS समेत इन स्टॉक्स ने दिया मुनाफा

BSE का सेंसेक्स पिछले हफ्ते 1,961 अंकों या 2.54 फीसदी के उछाल के साथ यह 79,117 पर बंद हुआ हुआ और NSE के निफ्टी 50 इंडेक्स 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,907 पर बंद हुआ.

पिछले हफ्ते कैसी रही शेयर मार्केट की स्थिति? Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

भारतीय शेयर बाजार और बाजार की टॉप 10 कंपनियों के चल रहे बुरे दिन में कुछ अच्छे दिनों का तड़का लगा है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बड़ी कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. मार्केट कैप के हिसाब से भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की बात करें तो पिछले हफ्ते इनमें से 8 के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं, किन कंपनियों के निवेशकों को फायदा हुआ और किस कंपनी के शेयर्स ने डूबाए निवेशकों के पैसे?

शेयर बाजार की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,55,603 करोड़ का इजाफा हुआ है. इनमें HDFC बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे बड़े खिलाड़ी रहे. यह उछाल भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के चलते हुआ है.  

कैसा रहा शेयर बाजार का प्रदर्शन?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के सेंसेक्स की बात करें तो इसमें पिछले हफ्ते 1,961 अंकों या 2.54 फीसदी के उछाल के साथ यह 79,117 पर बंद हुआ है. एनएसई के निफ्टी 50 इंडेक्स की बता करें तो यह 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,907 पर बंद हुआ.  

किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप?

  • HDFC बैंक: इसमें सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी गई, मार्केट कैप 40,392.91 करोड़ उछला और 13,34,418.14 करोड़ तक पहुंच गया है.
  • TCS: 36,036.15 करोड़ की वृद्धि के साथ टोटल मार्केट कैप 15,36,149.51 करोड़ पर पहुंचा.
  • ICICI बैंक: इसमें 16,266.54 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ कुल मार्केट कैप 9,01,866.22 करोड़ तक पहुंचा.
  • Infosys: 16,189.33 करोड़ के इजाफे के साथ कुल मार्केट कैप 7,90,151.83 करोड़ पर पहुंचा.  
  • Hindustan Unilever: 13,239.95 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ कुल मार्केट कैप 5,74,569.05 करोड़ पर पहुंचा.
  • ITC: 11,508.91 करोड़ के इजाफे साथ इसका मार्केट कैप 5,94,272.93 करोड़ पर पहुंचा.
  • Bharti Airtel: 11,260.11 करोड़ की वृद्धि के साथ कुल मार्केट कैप 8,94,068.84 करोड़ तक पहुंचा.
  • State Bank of India (SBI): 10,709.55 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ कुल मार्केट कैप 7,28,293.62 करोड़ हो गया.

घाटे में रहीं ये कंपनियां  

  • LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम): 11,954.24 करोड़ की गिरावट के साथ इसका मार्केट कैप 5,62,545.30 करोड़ हो गया है.  
  • Reliance Industries: इसमें 2,368.16 करोड़ की कमी के साथ कुल मार्केट कैप 17,13,130.75 करोड़ पर पहुंचा.

यह भी पढ़ें: बिना डॉक्यूमेंट्स के ऐसे मिलेगा लोन, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

रैंक के अनुसार टॉप 10 कंपनियां  

  1. Reliance Industries
  2. TCS  
  3. HDFC Bank  
  4. ICICI Bank  
  5. Bharti Airtel  
  6. Infosys  
  7. SBI  
  8. ITC  
  9. Hindustan Unilever  
  10. LIC