अमेरिकी बाजार में रही भारी बिकवाली, Zomato, Jio Financial Services, UltraTech Cement समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर
ट्रंप के टैरिफ का असर अमेरिकी बाजार पर बड़े स्तर पर देखा जा रहा है. आज भारतीय बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर निवेशकों की निगाहें रहने वाली है. इन शेयरों में Mazagon Dock Shipbuilders, Jio Financial Services, UltraTech Cement जैसे शेयर शामिल हैं, आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.
Stocks to watch Today: 4 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. ये कंपनियां या तो किसी बड़ी डील में शामिल हैं, निवेश जुटा रही हैं, ऑर्डर जीत चुकी हैं या फिर नए एक्विजिशन कर रही हैं. आइए जानते हैं किन कंपनियों के शेयर आज सुर्खियों में रह सकते हैं.
Mazagon Dock Shipbuilders
भारत सरकार 4.83 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. ऑफर-फॉर-सेल (OFS) 4 अप्रैल और 7 अप्रैल को खुलेगा. OFS का फ्लोर प्राइस 2,525 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
Jio Financial Services
जियो और ब्लैकरॉक ने मिलकर Jio BlackRock Investment Advisers में 66.5 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके ज्वाइंट वेंचर में अब तक कुल 84.5 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है.
GR Infraprojects
बिहार के एक सड़क प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी को 106.4 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलेगा. सरकार यह राशि 12 फीसदी ब्याज के साथ चुकाएगी.
Surya Roshni
कंपनी को GAIL इंडिया से 116.15 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कोटेड पाइप्स की आपूर्ति के लिए दिया गया है.
Alivus Life Sciences
USFDA ने गुजरात के अंकलेश्वर स्थित API प्लांट निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद कंपनी को “Voluntary Action Indicated” स्टेटस मिला है.
UltraTech Cement
कंपनी ने Wonder WallCare में 6.42 करोड़ शेयर खरीदने का निर्णय लिया है. यह डील 235 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा. सौदा पूरा होने के बाद Wonder WallCare पूरी तरह UltraTech Cement की सहायक कंपनी बन जाएगी.
Balaji Amines
कंपनी ने 6 MW AC सोलर पावर प्लांट चालू कर दिया है. यह प्लांट कंपनी की खुद की बिजली खपत के लिए उपयोग किया जाएगा.
Paras Defence and Space Technologies
कंपनी ने इजराइल की MicroCon Vision के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है. इस साझेदारी से भारत में एडवांस ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी की आपूर्ति की जाएगी और यह कम कीमत पर उपलब्ध होगी.
Sai Life Sciences
कंपनी ने हैदराबाद स्थित अपने R&D कैंपस में एक नया Peptide Research Center शुरू किया है.
Nestle India
कंपनी ने ओडिशा के खोरधा जिले में अपने 10वें कारखाने की नींव रखी. इस नए प्लांट के पहले चरण में 900 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 525 रुपये का ये स्टॉक जाएगा 800 पार! Centrum Capital ने बताया 50% की आ सकती है तेजी
Zomato
Zomato का नाम और ट्रेडिंग सिम्बल 9 अप्रैल से “ETERNAL” हो जाएगा.
शेयर बाजार में भारी गिरावट, कोविड महामारी के बाद सबसे बुरा दिन
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जो कोविड महामारी की शुरुआत के बाद सबसे खराब प्रदर्शन रहा. यह गिरावट तब आई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग सभी अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की.
- डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज करीब 1,700 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
- S&P 500 इंडेक्स 4.8 फीसदी गिर गया.
- नैस्डैक कंपोजिट में 6 फीसदी की भारी गिरावट आई.
- यह डाउ और S&P 500 के लिए जून 2020 के बाद सबसे खराब दिन था, जबकि नैस्डैक के लिए यह मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.