ये 5 हाई डिविडेंड स्टॉक्स देंगे 15 फीसदी का रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने दिया 6 महीने का टारगेट
Motilal Oswal ने 6 महीने की निवेश रणनीति बनाई है जिसमें हाई डिविडेंड यील्ड वाले 5 शेयरों पर फोकस किया गया है. इन शेयरों में ITC, कोल इंडिया समेत पांच स्टॉक्स हैं. वहीं इन शेयरों में अगले 6 महीनों में 15 फीसदी की ग्रोथ आ सकती है.
Five Dividend Yield Stocks: बाजार में अभी उतार-चढ़ाव जारी है, कभी गिरावट है कभी तेजी. लेकिन इस दौरान ऐसे स्टॉक्स चुने जा सकते हैं जो अच्छा डिविडेंड दे रहे हो. जल्द ही कई कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी और डिविडेंड भी देगी. मोतीलाल ओसवाल ने 6 महीने की निवेश स्ट्रेटेजी बनाई है जो उन कंपनियों के शेयरों पर फोकस करती है जो हाई डिविडेंड यील्ड देती हैं, यानी ऐसी कंपनियां जो अपने मुनाफे से निवेशकों को नियमित रूप से अच्छा डिविडेंड देती हैं. ये रणनीति खासतौर पर ऐसे समय के लिए बनाई गई है जब बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, ग्लोबल ट्रेड को लेकर अनिश्चितता बनी है. चलिए जानते हैं.
हाई डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक्स
कंपनी | कीमत (15 अप्रैल) | इंडस्ट्री |
---|---|---|
ITC | ₹420 | सिगरेट और FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी |
Power Grid | ₹305 | बिजली ट्रांसमिशन की सरकारी कंपनी |
Coal India | ₹395 | देश की सबसे बड़ी कोल कंपनी |
HPCL | ₹380 | तेल मार्केटिंग कंपनी |
Castrol | ₹204 | लुब्रिकेंट कंपनी |
कितना मिल सकता है रिटर्न
रिपोर्ट के मुताबिक, इन पांच शेयरों में अगले 6 महीनों में 10-15% तक का फायदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Max, Fortis समेत ये 5 मिडकैप स्टॉक्स दे सकते हैं शानदार रिटर्न, ऑल टाइम हाई से केवल 10% दूर; आएगी रैली!
कितना डिविडेंड
- ITC: इसका सिगरेट बिजनेस स्थिर चल रहा है और टैक्स में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. हाल ही में इसने आदित्य बिरला की पेपर यूनिट भी खरीदी है, जिससे इसका कागज का बिजनेस बढ़ेगा. इसका अनुमानित डिविडेंड यील्ड 3.5% है.
- Power Grid: सरकार की नई योजना (NEP 2032) के तहत बिजली ट्रांसमिशन में बड़ा निवेश हो रहा है, और ये कंपनी उसका बड़ा फायदा उठा सकती है. FY25 में डिविडेंड यील्ड 3% के आस-पास है.
- Coal India: भारत की 75% कोल सप्लाई यही करती है, और बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है. स्टॉक थोड़ा सस्ता मिल रहा है अभी, और डिविडेंड यील्ड करीब 7.1% है.
- HPCL: कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं जिससे HPCL के मुनाफे बढ़ सकते हैं. इसके अलावा लुब्रिकेंट बिजनेस की संभावित लिस्टिंग और राजस्थान रिफाइनरी जैसे प्रोजेक्ट्स आगे की ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे.
- Castrol: कच्चे तेल की कीमत गिरने से इसकी लागत कम हो गई है और मुनाफा बढ़ने की संभावना है. यह कंपनी ब्रांड और डिस्ट्रीब्यूशन पर ध्यान दे रही है और 6.5% डिविडेंड यील्ड के साथ अच्छी पोजीशन में है.