ये 5 हाई डिविडेंड स्टॉक्स देंगे 15 फीसदी का रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने दिया 6 महीने का टारगेट

Motilal Oswal ने 6 महीने की निवेश रणनीति बनाई है जिसमें हाई डिविडेंड यील्ड वाले 5 शेयरों पर फोकस किया गया है. इन शेयरों में ITC, कोल इंडिया समेत पांच स्टॉक्स हैं. वहीं इन शेयरों में अगले 6 महीनों में 15 फीसदी की ग्रोथ आ सकती है.

डिविडेंड के लिए ये पांच स्टॉक्स बेस्ट! Image Credit: Money9live/Canva

Five Dividend Yield Stocks: बाजार में अभी उतार-चढ़ाव जारी है, कभी गिरावट है कभी तेजी. लेकिन इस दौरान ऐसे स्टॉक्स चुने जा सकते हैं जो अच्छा डिविडेंड दे रहे हो. जल्द ही कई कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी और डिविडेंड भी देगी. मोतीलाल ओसवाल ने 6 महीने की निवेश स्ट्रेटेजी बनाई है जो उन कंपनियों के शेयरों पर फोकस करती है जो हाई डिविडेंड यील्ड देती हैं, यानी ऐसी कंपनियां जो अपने मुनाफे से निवेशकों को नियमित रूप से अच्छा डिविडेंड देती हैं. ये रणनीति खासतौर पर ऐसे समय के लिए बनाई गई है जब बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, ग्लोबल ट्रेड को लेकर अनिश्चितता बनी है. चलिए जानते हैं.

हाई डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक्स

कंपनीकीमत (15 अप्रैल)इंडस्ट्री
ITC₹420सिगरेट और FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी
Power Grid₹305बिजली ट्रांसमिशन की सरकारी कंपनी
Coal India₹395देश की सबसे बड़ी कोल कंपनी
HPCL₹380तेल मार्केटिंग कंपनी
Castrol₹204लुब्रिकेंट कंपनी

कितना मिल सकता है रिटर्न

रिपोर्ट के मुताबिक, इन पांच शेयरों में अगले 6 महीनों में 10-15% तक का फायदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Max, Fortis समेत ये 5 मिडकैप स्टॉक्स दे सकते हैं शानदार रिटर्न, ऑल टाइम हाई से केवल 10% दूर; आएगी रैली!

कितना डिविडेंड

  1. ITC: इसका सिगरेट बिजनेस स्थिर चल रहा है और टैक्स में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. हाल ही में इसने आदित्य बिरला की पेपर यूनिट भी खरीदी है, जिससे इसका कागज का बिजनेस बढ़ेगा. इसका अनुमानित डिविडेंड यील्ड 3.5% है.
  2. Power Grid: सरकार की नई योजना (NEP 2032) के तहत बिजली ट्रांसमिशन में बड़ा निवेश हो रहा है, और ये कंपनी उसका बड़ा फायदा उठा सकती है. FY25 में डिविडेंड यील्ड 3% के आस-पास है.
  3. Coal India: भारत की 75% कोल सप्लाई यही करती है, और बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है. स्टॉक थोड़ा सस्ता मिल रहा है अभी, और डिविडेंड यील्ड करीब 7.1% है.
  4. HPCL: कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं जिससे HPCL के मुनाफे बढ़ सकते हैं. इसके अलावा लुब्रिकेंट बिजनेस की संभावित लिस्टिंग और राजस्थान रिफाइनरी जैसे प्रोजेक्ट्स आगे की ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे.
  5. Castrol: कच्चे तेल की कीमत गिरने से इसकी लागत कम हो गई है और मुनाफा बढ़ने की संभावना है. यह कंपनी ब्रांड और डिस्ट्रीब्यूशन पर ध्यान दे रही है और 6.5% डिविडेंड यील्ड के साथ अच्छी पोजीशन में है.