Hindalco, Milton समेत इन पांच स्टॉक्स को मिल सकता है एंटी डंपिंग ड्यूटी का फायदा
Stocks: भारत ने चीन से आने वाले 5 प्रमुख उत्पादों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है. इससे भारतीय कंपनियों को सीधा फायदा मिलेगा. एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई ही इसलिए जाती है ताकि घरेलू कंपनियों को फायदा मिल सकें. चीन के जिन 5 प्रोडक्ट पर ड्यूटी लगाई गई है उसकी वजह से भारत के इन पांच स्टॉक्स पर निवेशक नजर रख सकते हैं.
5 Stocks To Watch: अमेरका द्वारा शुरू किए ट्रेड वॉर के बीच भारत ने चीन से इंपोर्ट होने वाले 5 प्रोडक्ट पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है. ये प्रोडक्ट्स हैं, सॉफ्ट फेराइट कोर, वैक्यूम इंसुलेटेड फ्लास्क, एल्यूमिनियम फॉयल, ट्राइक्लोरो आइसोसाइन्यूरिक एसिड और पॉली विनाइल क्लोराइड पेस्ट रेजिन. इन सभी पर 5 वर्षों तक ये ड्यूटी लागू रहेगी. अब इससे पांच ऐसी कंपनियों के स्टॉक हैं जिन्हें फायदा मिल सकता है. निवेशक इस पर नजर रख सकते हैं. चलिए जानते हैं ये पांच स्टॉक्स कौन से हैं.
एंटी-डंपिंग ड्यूटी क्यों लगाई जाती है?
एंटी-डंपिंग ड्यूटी का उद्देश्य घरेलू कंपनियों को विदेशी कंपनियों की अनुचित प्रतिस्पर्धा से बचाना है. जब कोई विदेशी कंपनी किसी प्रोडक्ट को बेहद सस्ते में बेच देती है तो इसे “डंपिंग” कहा जाता है. इससे घरेलू कंपनियों को नुकसान होता है, क्योंकि वे इतनी कम कीमत पर अपने प्रोडक्ट नहीं बेच सकते. इसीलिए सरकार स्थानीय कंपनियों को बचाने के लिए एंटी-डंपिंग शुल्क लगाती है. इससे बाजार में बैलेंस बना रहता है.
1. Chemplast Sanmar Ltd
Chemplast Sanmar Ltd स्पेशलिटी केमिकल्स और PVC प्रोडक्ट्स की बड़ी निर्माता कंपनी है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए क्लोरोकेमिकल्स, इंडस्ट्रियल सॉल्वेंट्स और PVC रेजिन बनाती है. अब जब Poly Vinyl Chloride Paste Resin पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है, तो Chemplast Sanmar Ltd को सीधा फायदा हो सकता है.
2. Bodal Chemicals Ltd
Bodal Chemicals Ltd एक बड़ी Dyes और केमिकल निर्माण करने वाली कंपनी है, जो टेक्सटाइल, पेपर, होम केयर, पानी का ट्रीटमेंट, फार्मा, एग्रोकेमिकल्स और डिटर्जेंट कंपनियों को सर्विसेस देती है. अब जब पानी के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले एसिड (Trichloro Isocyanuric Acid) पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगी है, तो Bodal Chemicals Ltd को सीधा फायदा मिल सकता है.
3. Hindalco Ltd
Hindalco Ltd, आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनी है और एल्यूमिनियम और कॉपर मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लीडर मानी जाती है. यह एल्यूमिनियम शीट, फॉयल, वायर जैसे प्रोडक्ट बनाती है, जो ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में उपयोग होते हैं. अब जब चीन से आने वाले एल्यूमिनियम फॉयल पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है, तो इसका सीधा फायदा Hindalco Ltd को होगा.
4. Milton Ltd
Milton Ltd किचन और होम प्रोडक्ट्स का बड़ा निर्माता है और वैक्यूम इंसुलेटेड फ्लास्क, वॉटर बॉटल्स, स्टोरेज कंटेनर्स जैसे प्रोडक्ट बनाता है. अब क्योंकि वैक्यूम इंसुलेटेड फ्लास्क पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है, Milton Ltd को इस प्रतिस्पर्धा में फायदा होगा और इसकी बिक्री बढ़ सकती है.
5. Cosmo Ferrites Limited
Cosmo Ferrites Limited Mn-Zn आधारित सॉफ्ट फेराइट कोर बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनियों में से एक है. इस कंपनी की उत्पादन क्षमता 3,600 टन फेराइट पाउडर और 3,900 टन फेराइट कंपोनेंट है. यह कंपनी यूरोप, अमेरिका, यूके, न्यूजीलैंड, इजरायल, थाईलैंड, चीन, श्रीलंका, तुर्की जैसे कई देशों में अपनी उपस्थिति रखती है. अब जब सॉफ्ट फेराइट कोर पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है, तो Cosmo Ferrites को फायदा मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.