शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं 45 फीसदी तक के रिटर्न्स
Stock Market में चार कंपनियों के शेयरों में 26% से 45% तक की बढ़त की संभावना है. इनमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, PTC इंडस्ट्रीज, गेल इंडिया लिमिटेड और इनॉक्स इंडिया लिमिटेड शामिल हैं. बाजार में जारी बड़े उतार-चढ़ाव के बीच इन स्टॉक्स और इनके टारगेट प्राइस पर जरूर नजर डालें.

Stocks Market: शेयर बाजार इस समय उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. इसमें गिरावट है तो तेजी भी आती है. बीते शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई, जिसमें सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22% गिरकर 75,364.69 पर और निफ्टी 345.65 अंक या 1.49% गिरकर 22,904.45 पर बंद हुआ. बाजार में 1,081 शेयरों में बढ़त, 2,721 में गिरावट और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. चलिए अब आपको यहां चार ऐसी कंपनियों के बारे में जानकारी देते हैं जिनके शेयरों में 26% से 45% तक की बढ़त की हो सकती है.
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
यह कंपनी एल्युमिनियम और कॉपर के उत्पादन और वितरण में कार्यरत है. मार्च 2025 तक इसका मार्केट कैप 1.34 लाख करोड़ था. बीते शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 598.50 रुपये थी, जो पिछले बंद से 8.31% कम थी. आनंद राठी ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो वर्तमान कीमत से 34% अधिक है. कंपनी का 5.2 अरब का कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान एल्युमिना, एल्युमिनियम (अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम), और कॉपर क्षमताओं को बढ़ाएगा. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 58,390 करोड़ था, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से 10% अधिक है, और नेट प्रॉफिट 60% बढ़कर 3,735 करोड़ हो गया है.
PTC इंडस्ट्रीज
यह कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑयल और गैस, एलएनजी, शिपिंग और मरीन जैसे क्षेत्रों के लिए उच्च-प्रेसिजन मेटल कास्टिंग्स बनाती है. मार्च 2025 तक इसका मार्केट कैप 20,719.15 करोड़ था. बीते शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 13,827.40 थी, जो पिछले बंद से 2% कम थी. ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 20,070 का टारगेट प्राइस दिया है, जो वर्तमान कीमत से 45% अधिक है. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 66.92 करोड़ था, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से 20.71% अधिक है, और नेट प्रॉफिट 76.24% बढ़कर 14.24 करोड़ हो गया है.
गेल इंडिया लिमिटेड
यह कंपनी प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण में कार्यरत है. मार्च 2025 तक इसका मैर्केट कैप 1.16 लाख करोड़ था. बीते शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 176.55 थी, जो पिछले बंद से 4% कम थी. ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 245 का टारगेट प्राइस दिया है, जो वर्तमान कीमत से 39% अधिक है. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 34,957.76 करोड़ था, और नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 3,867.38 करोड़ हो गया है.
यह भी पढ़ें: Suzlon की जबरदस्त ऑर्डर बुक vs Inox Wind की तेज रफ्तार: एनर्जी सेक्टर में कौन कर रहा धमाल
इनॉक्स इंडिया लिमिटेड
यह कंपनी क्रायोजेनिक इक्विपमेंट के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और स्थापना में विशेषज्ञता रखती है. मार्च 2025 तक इसका मार्केट कैप 8,927.95 करोड़ था. बीते शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 983.65 थी, जो पिछले बंद से 4% कम थी. जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 1,240 का टारगेट दिया है, जो वर्तमान कीमत से 26% अधिक है. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 349 करोड़ था, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही से 18.2% अधिक है, और नेट प्रॉफिट 17.4% बढ़कर 57 करोड़ हो गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tata Group की इस कंपनी के स्टॉक्स 19 फीसदी टूटे, निवेशकों के डूब गए 28,000 करोड़

इन 5 वजहों से भारतीय बाजार में तबाही, निवेशकों के डूबे 19 लाख करोड़, निवेशक करने लगे त्राहिमाम!

TCS, डाबर सहित इन 3 स्टॉक पर रखें नजर, कमाई का मौका, RSI आया 30 से नीचे
