हिंदुस्तान जिंक का बड़ा ऐलान! 2030 तक दोगुना होगा उत्पादन, सोमवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल

हिंदुस्तान जिंक 2030 तक अपने मेटल प्रोडक्शन को 2 MTPA तक बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी डिजिटलीकरण, रोबोटिक्स और AI जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. क्या यह विस्तार कंपनी और निवेशकों के लिए बड़े मुनाफे का संकेत है?

हिंदुस्तान जिंक Image Credit: Idrees Abbas/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

Hindustan Zinc: भारत में स्टील उत्पादन और बुनियादी ढांचे के विस्तार के बीच हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) अपने मेटल प्रोडक्शन को अगले पांच वर्षों में दोगुना करने की दिशा में अग्रसर है. वेदांता ग्रुप की इस कंपनी ने 2030 तक मेटल प्रोडक्शन कैपेसिटी को 2 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी की वर्तमान प्रोडक्शन कैपेसिटी 1.1 MTPA है.

हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, “भारत में स्टील क्षमता विस्तार और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर के कारण हमारी जिंक प्रोडक्शन की मांग बढ़ रही है. इसी के तहत, कंपनी 2 MTPA उत्पादन क्षमता हासिल करने के ट्रैक पर है.”

नए प्रोजेक्ट्स और मेटल उत्पादन में विस्तार

कंपनी क्रिटिकल मिनरल्स के सेक्टर में भी विस्तार कर रही है और देशभर में कई ब्लॉक्स के लिए इसे प्राथमिक बोलीदाता घोषित किया गया है. हिंदुस्तान जिंक का रोस्टर और फर्टिलाइजर प्लांट प्रोजेक्ट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है जिससे कंपनी की ग्रोथ पाइपलाइन और मजबूत होगी. हिंदुस्तान जिंक अपनी ऑटोमेटेड और डिजिटल ऑपरेशंस के कारण तेजी से नए बेंचमार्क सेट कर रहा है.

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5.09 फीसदी के गिरावट के साथ 390.80 रुपए पर बंद हुए. कंपनी के इस फैसले के बाद सोमवार को इस स्टॉक में कुछ हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसे में निवेशक बाजार के चाल पर नजर बनाए रख सकते हैं.

वित्तीय प्रदर्शन और ग्रोथ रेट

हिंदुस्तान जिंक, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी सिल्वर उत्पादक कंपनी है. पिछले पांच वर्षों में हिंदुस्तान जिंक का मेटल प्रोडक्शन 4 फीसदी की CAGR से बढ़ा, जबकि सिल्वर उत्पादन में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. Q3 FY24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,678 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 2,028 करोड़ रुपये से 32 फीसदी अधिक है.