HMPV वायरस की भारत में एंट्री, इन 4 कंपनियों के चढ़ गए शेयर, जानें क्‍यों फायदे की उम्‍मीद

चीन में फैले HMPV Virus का मामला भारत के बेंगलुरु में भी देखने को मिला. यहां 3 महीने की एक बच्‍ची में यह वायरस पाया गया. वायरस की भारत में एंट्री का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा, ज्‍यादातर स्‍टॉक्‍स लाल निशान पर ट्रेड करते नजर आए. हालांकि इस बीच एक चुनिंदा सेक्‍टर के शेयरों में उछाल देखने को मिला.

diagnostics stocks jumps Image Credit: freepik

HMPV Virus: चीन में फैले एचएमपीवी के प्रकोप को लेकर पूरी दुनिया दहशत में है. ऐसे में भारत के बेंगलुर में मिले इस वायरस का पहला केस सामने आने के बाद से चिंता और बढ़ गई है. इसका असर 6 दिसंबर यानी सोमवार को शेयर बाजार में भी देखने को मिला. सेंसेक्स 1,100 अंकों से ज्यादा गिरकर 78,075 पर पहुंच गया है, वहीं निफ्टी भी 363 अंकों की गिरावट के साथ 23,654 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान सभी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं, लेकिन गिरते बाजार में भी डायग्‍नॉस्टिक सेक्‍टर के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है. अगर देश में यह वायरस और पैर पसारता है तो मेडिकल जांच की मांग तेज होगी, ऐसे में इससे जुड़े स्‍टॉक्‍स में फायदे की उम्‍मीद की जा रही है.

Thyrocare Technologies के शेयर में बंपर उछाल

एचएमपीवी वायरस के बेंगलुरु में केस सामने आने के बाद से डायग्‍नोस्टिक स्‍टॉक्‍स में तेजी देखने को मिल रही है. 6 दिसंबर को थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड डायग्नोस्टिक के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिला. शेयरों में 11 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली, जिससे स्‍टॉक उछलकर 1,031.95 रुपये पर पहुंच गए.

डेढ़ फीसदी से ज्‍यादा उछला Vijaya Diagnostic Centre का शेयर

सोमवार को शुरुआती कारोबार में विजया डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली. HMPV Virus के भारत में मिले केस के चलते डायग्‍नोस्टिक क्षेत्र से जुड़े शेयर को फायदा मिल रहा है. 6 दिसंबर को इसके शेयरों में डेढ़ फीसदी से ज्‍यादा उछाल देखने को मिला, जिससे शेयर उछलकर 1,162.20 रुपये पर पहुंच गए. जबकि इसकी ओपनिंग 1,118.45 रुपये पर हुई थी.

यह भी पढ़ें: Parmeshwar Metal IPO का GMP दे रहा 65% मुनाफे का संकेत, बोली लगाने की मची होड़, कल होगा अलॉटमेंट

Dr. Lal PathLabs का शेयर भी चढ़ा

विजया डायग्‍नोस्टिक्‍स के अलावा 6 जनवरी को डॉ. लाल पैथ लैब्स लिमिटेड के शेयरों में भी जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. यह शेयर लगभग 3 फीसदी तक उछलकर 3,077.05 रुपये पर पहुंच गए. जबकि इसकी ओपनिंग 2,985 रुपये पर हुई थी.

Metropolis Healthcare के शेयर में दिखी तेजी

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर में भी सोमवार को उछाल देखने को मिला. HMPV Virus के बढ़ते प्रकोप के चलते मेडिकल फील्‍ड से जुड़े स्‍टॉक्‍स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सोमवार को इसमें करीब 2 फीसदी का उछाल आया, जिससे शेयर की कीमत बढ़कर 2,057 रुपये हो गई.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.