Honasa के शेयर पर लगा 20 फीसदी का लोअर सर्किट, ब्रोकेरेज दे दी ये सलाह

Honasa Consumer के शेयरों में आज 20 फीसदी की भारी बिकवाली देखी जा रही है. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.

Honasa Consumer के शेयर आज 20 फीसदी की बिकवाली देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बाजार में गिरावट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. स्टॉक्स और निवेशक दोनों की हालत खराब है. इस गिरावट में Honasa Consumer Ltd (Mamaearth) के शेयरों में भयंकर गिरावट देखी जा रही है. जिससे इसके निवेशक काफी परेशान हैं. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

20 फीसदी लुढ़का Honasa Consumer

आज Honasa Consumer Ltd के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर 20 फीसदी लोअर सर्किट के बाद 297.25 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर बीते एक महीने में 22 फीसदी से ज्यादा लुढ़कता नजर आया है. वहीं एक साल और 5 साल के भी टाइम में भी इसके शेयरों में गिरावट देखी गई है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 297.25 रुपये का लो और 547 रुपये का हाई लगाया था.

क्यों गिरा शेयर?

दरअसल, तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. तिमाही में होनासा कंज्यूमर ने 19 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. कंपनी की रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 फीसदी घटकर 462 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि कुल खर्च 9 फीसदी बढ़कर 506 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

खराब तिमाही रिजल्ट के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. Emkay Global ने होनासा कंज्यूमर की रेटिंग को पहले की Buy रेटिंग से घटाकर Sell कर दिया. साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 600 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दिया है. जिसका असर भी इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी 2016 में स्थापित हुई. होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (HCL) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट मुहैया करता है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.