Honasa Consumer के शेयरों में 10 फीसदी का उछाल, निवेशक की बल्ले-बल्ले!

Honasa Consumer के शेयरों का भाव आज, 4 दिसंबर (दोपहर के 12 बजकर 20 मिनट पर) 287 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 21 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

Mamaearth के शेयरों में आई उछाल. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

मामाअर्थ की पैरेंट Honasa Consumer Limited के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है. खबर लिखते वक्त तक स्टॉक अपने इंट्राडे ट्रेड के दौरान अपर सर्किट पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था. दरअसल, कंपनी के को-फाउंडर के कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाए जाने की खबर के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

को-फाउंडर ने कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी

को-फाउंडर और सीईओ ने कंपनी में 4.5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं. Honasa Consumer में वरुण अलघ की हिस्सेदारी अब बढ़कर 31.93 प्रतिशत हो गई है. वरुण अलघ के पास सितंबर 2024 तिमाही के अंत में Honasa Consumer में 31.88 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Honasa Consumer के शेयरों का परफॉर्मेंस?

Honasa Consumer के शेयरों का भाव आज, 4 दिसंबर (दोपहर के 12 बजकर 20 मिनट पर) 287 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 21 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. हालांकि एक महीने में काउंटर 29 फीसदी टूटता दिखा है. वहीं 1 साल में 30 फीसदी की गिरावट देखी गई है. आज NSE पर Honasa Consumer का शेयर 273.10 पर खुला, जो पिछले बंद से 3.5 फीसदी ज्यादा था. इसके बाद Honasa Consumer का शेयर मूल्य 287.85 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.

ब्रोकरेज ने दिया था SELL रेटिंग

खराब तिमाही रिजल्ट के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. Emkay Global ने होनासा कंज्यूमर की रेटिंग को पहले की Buy रेटिंग से घटाकर Sell कर दिया था. साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 600 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दिया था. जिसके बाद इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी.

इसे भी पढ़ें- Suzlon Energy Vs Inox Wind: कौन है बेस्ट, कहां बनेगा पैसा!

Q2 के नतीजों के बाद जेफरीज ने क्या कहा था?

जेफरीज के एनालिस्ट ने Q2 के नतीजों के बाद कहा था कि इन्वेंट्री में सुधार और नुकसान का बढ़ना निराशाजनक है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी 2016 में स्थापित हुई. होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (HCL) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट मुहैया करता है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.