IPO प्राइस से भी नीचे आ गई Honasa के शेयर की कीमत, आज 18 फीसदी की भारी गिरावट

पिछले सेशन में होनासा कंज्यूमर 20 फीसदी टूटे थे. इन्वेंट्री करेक्शन के अनुमान से अधिक का असर, मामाअर्थ में उम्मीद से कम प्रदर्शन और डिमांड की चुनौती के कारण होनासा की दूसरी तिमाही में कमाई उम्मीद से कम रही.

होनासा कंज्यूमर के शेयरों में गिरावट. Image Credit: Getty image

Honasa Consumer Shares Price: सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद मंगलवार के कारोबार में होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में 18 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले सेशन में होनासा कंज्यूमर 20 फीसदी टूटे थे. इन्वेंट्री करेक्शन के अनुमान से अधिक का असर, मामाअर्थ में उम्मीद से कम प्रदर्शन और डिमांड की चुनौती के कारण होनासा की दूसरी तिमाही में कमाई उम्मीद से कम रही. कंपनी के मैनजमेंट का जोर बदलते ऑपरेटिंग लैंडस्कैप के साथ प्लेबुक में स्ट्रक्चरल बदलाव पर है.

क्यों आ रही है भारी गिरावट?

मंगलवार के कारोबार में होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर 17.98 फीसदी गिरकर 242.60 रुपये के निचले स्तर पर आ गए. इसके साथ ही दो सत्रों में शेयर में 34.70 फीसदी की गिरावट आई है. दूसरी तिमाही में होनसा के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 6.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 19 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वन टाइम इन्वेंट्री करेक्शन और इसके डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) वितरण मॉडल पर बढ़ते दबाव के कारण वित्तीय प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा है. मामाअर्थ, होनासा का प्रमुख ब्रांड है. फिलहाल ये स्लोडाउन के दौर से गुजर रहा है.

हफ्ते भर में 30 फीसदी टूटा स्टॉक

पिछले सप्ताह में होनासा के शेयर की कीमत में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है और स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल से 53 फीसदी नीचे आ गया है. मंगलवार की सुबह होनासा कंज्यूमर के शेयर 254 रुपये पर हुए और गिरकर 242 रुपये के लेवल पर आ गए. इसका इंट्राडे हाई 270 रुपये है. जबकि सोमवार को होनासा के शेयर 297.25 रुपये पर बंद हुए. अगर पिछले एक महीने की बात करें, तो ये स्टॉक 36 फीसदी से अधिक टूटा है.

कितने रुपये पर हुई थी लिस्टिंग?

फिलहाल शेयर की कीमत आईपीओ प्राइस से भी कम है. 7 नवंबर 2023 को होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर 330 रुपये प्रति यूनिट के इश्यू प्राइस से 2 फीसदी प्रीमियम यानी 324 रुपये पर लिस्ट हुए थे. कंपनी का मार्केट कैप 9,655.39 करोड़ रुपये के आसपास है. मामाअर्थ आईपीओ का प्राइस बैंड 308 से 324 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 46 शेयर था.