शेयर बाजार में कुछ दिनों से एक शेयर में भारी गिरावट रही है. यह शेयर हर दिन टूट रहा है. कभी-कभी ये लोअर सर्किट पर भी पहुंच जाता है. हम बात कर रहे हैं Gensol Engineering के बारे में, जो पिछले एक साल के दौरान 91 प्रतिशत टूट चुका है. रिकॉर्ड हाई लेवल से निवेशकों की 91 फीसदी से अधिक पूंजी डुबो चुका जेनसॉल इंजीनियरिंग में घोटाले के तार ashneer grover से जुड़ते हुए नजर आ रहे है. पूरी खबर विस्तार से जानने की कोशिश करते है इस रिपोर्ट में.