India VIX कैसे करता है काम? समझें वोलैटिलिटी का खेल, नहीं डराएगा गिरता हुआ मार्केट!

India VIX नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE का एक इंडेक्स है. यह इंडेक्स भारतीय शेयर बाजार की वोलैटिलिटी को ट्रैक करता है, जब वोलैटिलिटी बढ़ती है, तो यह ऊपर जाता है. जब अस्थिरता घटती है, तो यह गिरता है. सोमवार 7 अप्रैल को इस इंडेक्स में 60 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जानते हैं, इस इंडेक्स में कैसे ट्रेड किया जा सकता है और यह कैसे काम करता है?

बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ रही है Image Credit: freepik

India VIX भारत का पहला वोलैटिलिटी इंडेक्स है, जो शॉर्ट टर्म में बाजार में बने सेंटिमेंट्स को दिखाता है. सोमवार 7 अप्रैल, 2025 को बाजार में आई जोरदार गिरावट के दौरान यह इंडेक्स 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक India Vix में 4 जून, 2024 के बाद सबसे बड़ा उछाल आया है.

अगर कोई निवेशक बाजार की वोलैटिलिटी को अच्छी तरह समझ ले और इसके हिसाब से अपने निवेश का रुख तय करे, तो फिर कभी गिरता हुआ बाजार नहीं डराएगा. वोलैटिलिटी को ट्रैक करने वाला इंडेक्स India Vix आपको वोलैटिलिटी के खेल को समझने में मदद कर सकता है. यहां बताया गया है कि यह इंडेक्स कैसे काम करता है और क्या इस इंडेक्स में भी ट्रेड किया जा सकता है?

कैसे काम करता है India Vix?

इंडिया VIX निफ्टी 50 इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भविष्य में आने वाली वोलैटिलिटी के बारे में बाजार की उम्मीद को मापता है. यह आमतौर पर बाजार में अस्थिरता में वृद्धि का संकेत देता है और सुझाव देता है कि निवेशक निकट भविष्य में अधिक अनिश्चितता या जोखिम की उम्मीद कर रहे हैं. इंडिया VIX की गणना NSE की तरफ से NIFTY 50 ऑप्शंस की ऑर्डर बुक के आधार पर की जाती है. NSE के F&O सेगमेंट पर ट्रेड किए जाने वाले शॉर्ट टर्म और अगले महीने के NIFTY ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के बेस्ट बिड-आस्क कोट्स का उपयोग इंडिया VIX की गणना के लिए किया जाता है.

India VIX निवेशकों की मदद कैसे करता है?

वोलैटिलिटी का मतलब सिक्योरिटीज और फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स में आने वाला वाला उतार-चढ़ाव है. जब बाजार अत्यधिक अस्थिर होते हैं, तो बाजार तेजी से ऊपर या नीचे की ओर बढ़ता है और इस दौरान अस्थिरता सूचकांक में वृद्धि होती है. जब बाजार कम अस्थिर हो जाता है, तो अस्थिरता सूचकांक में गिरावट आती है. अस्थिरता सूचकांक को कभी-कभी डर का पैमाना भी कहा जाता है, क्योंकि जैसे-जैसे अस्थिरता सूचकांक बढ़ता है, वैसे-वैसे निवेशकों को बाजार की दिशा को होकर चौकन्ना रहना होता है. निवेशक बाजार की अस्थिरता का अनुमान लगाने और अपने निवेश संबंधी निर्णय लेने के लिए अस्थिरता सूचकांक का उपयोग कर सकते हैं.

क्या India VIX में कर सकते हैं ट्रेड?

हा, India VIX में ट्रेडिंग की जा स्ती है. India VIX को सीधे ट्रैक करने वाला कोई ETF नहीं है, फिर भी वोलैटिलिटी बेस्ड ETF में निवेश कर सकते हैं, जो भारतीय बाजार की अपेक्षित अस्थिरता के प्रति एक्सपोजर प्रदान करते हैं, जैसे कि 2x लॉन्ग VIX फ्यूचर्स ETF (UVIX) या फिर India VIX फ्यूचर्स में ट्रेडिंग कर सकते हैं. यानी मोटे तौर पर India VIX में केवल फ्यूचर ट्रेड लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Share Market में सबसे बड़ी तबाही आने वाली है? Ajay Bagga Warning on Markets!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.