ट्रंप टैरिफ से न डरें निवेशक, जमकर लगाएं पैसा; JM Financial के राहुल शर्मा ने कहा इस अवधि में होगा मुनाफा
शेयर बाजार ने निवेशकों को पिछले कुछ महीनों में काफी उतार-चढ़ाव वाला ग्राफ दिखाया है. इस दौरान सेंसेक्स निफ्टी में खूब गिरावट आई है. इस बीच अब भारतीय बाजार का रुख आगे क्या रहने वाला है. निवेशकों को क्या करना चाहिए, कहां लगाना चाहिए. इन तमाम सवालों पर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है.

How share market react: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. इंडेक्स कभी नुकसान देकर बंद हो रहा है तो कभी भारी मुनाफे के साथ खुल रहा है. इसी बीच पिछले सप्ताह की शुरुआत दिन में बाजार ब्लैक मंडे के नाम पर खूब टूटा था, हालांकि अगले दिन ही मार्केट में रिकवरी देखी गई थी. ऐसे में ये समझना अहम है कि निवेशकों की रणनीति क्या होनी चाहिए, इससे इतर ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय बाजार पर कब तक दिख सकता है. इन्हीं तमाम विषयों पर जानकारी देने के लिए मनी9लाइव की टीम के साथ JM Financial के डायरेक्टर राहुल शर्मा ने बातचीत की है. उन्होंने भारतीय बाजार के आगे की राह पर बात की.
ट्रंप के टैरिफ का क्या अभी और होगा असर?
ट्रंप के टैरिफ को लेकर बाजार की स्थित पिछले कुछ समय से काफी ऊपर-नीचे चल रहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या बाजार पर अभी खतरा मंडरा रहा है. इस पर बात करते हुए शर्मा ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर ट्रंप की टैरिफ का जो असर होना था वह हो चुका है. उन्होने कहा कि मार्केट एक ही बात के आधार पर लाल-हरा नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि आगे चलकर टैरिफ के नंबर अब जो भी आए, मुझे नहीं लगता कि बाजार पर उसका असर ज्यादा नहीं दिखने वाला है.
क्या करें निवेशक?
निफ्टी-सेंसेक्स में पिछले कुछ महीने से लगातार गिरावट देखी जा रही. मार्च में हमें थोड़ी बढ़त दिखी लेकिन टैरिफ के बाद फिर से इंडेक्स गिरने लगा था. लेकिन अगर आप 6 महीने के टर्म के हिसाब से निवेश करते हैं तब मार्केट अच्छा मुनाफा दे सकता है. इससे इतर, निवेशक अगर इंट्राडे ट्रेडिंग की ओर रुख करते तब भी निवेशकों को मुनाफा हो सकता है. इन शॉर्ट मार्केट पहले के मुकाबले बेहतर हो सकता है. इससे इतर, निवेशकों को डिप में खरीदारी करना चाहिए.
IT इंडेक्स पर कब लगाएं दांव?
शर्मा ने आईटी इंडेक्स को लेकर दूरदृष्टि रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ महीनों के लिए आप इस इंडेक्स में निवेश करना चाहते हैं तब आपको बहुत अच्छा रिटर्न नहीं मिल सकता है लेकिन अगर आप लॉन्ग टर्म जैसे 5 से 6 साल का टाइमलाइन देखते हैं तब कुछ अच्छा दिख सकता है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि आगे चलकर अगर अमेरिका में रिशेशन आता है तब आईटी के लिए निगेटिव साबित हो सकता है क्योंकि इन कंपनियों के बैलेंस शीट पर इसका असर दिखेगा. जिसके बाद स्टॉक प्राइस पर भी यह गिरावट दिख सकती है.
कहां करें निवेश?
शर्मा ने कहा कि गिरावट में निवेशकों को और खरीदारी करनी चाहिए. ऐसे में उन्हें टॉप कंपनियों टाटा स्टील और हिंडाल्को अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. इन स्टॉक्स में आने वाले 1-2 महीने में तकरीबन 15 फीसदी तक की बढ़त आ सकती है.
Latest Stories

कौन है Gensol Engineering का मालिक, जिस पर चला सेबी का डंडा; धराशायी हो गए शेयर

बिहार की महिलाएं भी कर रही शेयर बाजार में निवेश, डीमैट अकाउंट की संख्या में आई तेजी

Gensol Engineering Stock Split पर सेबी ने लगाई रोक, प्रमोटर्स को शेयर बाजार से किया बैन
