ITC और ITC Hotels के डीमर्जर के बाद क्या होगा ट्रेडिंग पैटर्न, ब्रोकरेज हाउस खरीदने की क्यों दे रहे सलाह?

ITC और ITC Hotels का डीमर्जर निवेशकों के लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है, ये बात मार्केट एक्सपर्ट कह रहे हैं. रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर बाजार में कैसे होंगे बदलाव और निवेशकों को किन रणनीतियों पर ध्यान देना चाहिए? जानिए विशेषज्ञों की राय.

ITC लिमिटेड और ITC Hotel का डिमर्जर Image Credit: Money9 Live

आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) ने अपने होटल बिजनेस को अलग करने का निर्णय लिया है. डीमर्जर की प्रक्रिया 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी, और इसकी रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 तय की गई है. इस डीमर्जर के बाद ITC और ITC Hotels दोनों के शेयरों का कारोबार कैसे होगा, इस पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं. साथ ही, ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने इस पर अपनी राय देते हुए निवेशकों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.

डिमर्जर के बाद शेयरों का ट्रेडिंग पैटर्न

रिकॉर्ड डेट के दिन, ITC Hotels के शेयरों की कीमत एक निश्चित मूल्य पर तय होगी. यह मूल्य ITC लिमिटेड के डीमर्जर डेट से पहले के आखिरी क्लोजिंग प्राइस और विशेष प्री-ओपन सेशन में निर्धारित मूल्य के अंतर पर आधारित होगा.

  • प्री-ओपन सत्र: 6 जनवरी 2025, सुबह 9:00 से 9:45 तक.
  • सामान्य ट्रेडिंग शुरू: 6 जनवरी 2025, सुबह 10:00 बजे से.

डीमर्जर के बाद ITC Hotels के शेयर तीन दिन तक इंडेक्स का हिस्सा बने रहेंगे. हालांकि, अगर पहले दो दिनों में शेयर अपने सर्किट लिमिट तक पहुंच जाते हैं तो इसे इंडेक्स से हटाने में तीन और दिन का समय लग सकता है. दो दिन के सामान्य ट्रेडिंग के बाद ITC Hotels को तीसरे दिन इंडेक्स से हटा दिया जाएगा भले ही शेयर उस दिन सर्किट लिमिट पर हो.

ITC Hotels के शेयरधारकों को मिलेगा लाभ

ITC Hotels के डीमर्जर स्कीम के तहत, ITC लिमिटेड के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 10 शेयर पर ITC Hotels का 1 शेयर मिलेगा. इस नई यूनिट के पास 140 होटल और लगभग 13,000 ऑपरेटिंग रूम्स का मौजूदा पोर्टफोलियो है. इसके अलावा, 2030 तक 46 और होटलों के जुड़ने की योजना है जिससे कुल रूम्स की संख्या 17,265 तक पहुंच जाएगी.

ब्रोकरेज फर्म SBI Securities की राय

एसबीआई सिक्योरिटीज ने ITC Hotels को एक मजबूत और संभावनाओं से भरा व्यवसाय बताया है. फर्म के मुताबिक, ITC Hotels भारत में दूसरी सबसे बड़ी होटल चेन है, जिसके पास 140 होटल और लगभग 13,000 रूम्स का पोर्टफोलियो है. फर्म ने अनुमान लगाया है कि यह संख्या 2030 तक 200 होटलों और 18,000 रूम्स तक पहुंच सकती है.

वित्तीय प्रदर्शन और संभावनाएं:

  • FY24 में, ITC Hotels के औसत रूम रेट (ARR) और रेवेन्यू पर उपलब्ध रूम (RevPAR) में क्रमशः 20% और 18% की वृद्धि हुई.
  • सितंबर तिमाही में, होटल बिजनेस ने 12.1% की राजस्व वृद्धि दर्ज की और EBITDA मार्जिन में 70 बेसिस पॉइंट्स का सुधार हुआ.
  • कंपनी का RoCE 20% है और यह लगभग बिना कर्ज के है, जिससे इसके विकास की संभावनाएं मजबूत हैं.

यह भी पढ़ें: SIP निवेशक सावधान! इन 3 बड़े म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाना पड़ा भारी, डूब गई कमाई

निवेशकों को सलाह

फर्म के अनुसार, ITC Hotels का शेयर मूल्य 113 से 170 रुपये प्रति शेयर के बीच लिस्ट हो सकता है. इसलिए फर्म ने सलाह दी है कि निवेशकों को 3 जनवरी 2025 तक ITC Hotels के कम से कम 10 शेयर खरीद लेने चाहिए. ब्रोकरेज का कहना है कि डीमर्जर के बाद शुरुआती दिनों में ETF और अन्य संस्थागत निवेशकों द्वारा संभावित बिकवाली के कारण ITC Hotels के शेयरों पर दबाव आ सकता है. इसे दीर्घकालिक निवेश के लिए अच्छा अवसर माना जा सकता है.

वहीं, फर्म के मुताबिक ITC Ltd के विविध FMCG पोर्टफोलियो और सिगरेट बिजनेस में स्थिरता को देखते हुए इसे भी लंबे समय तक पोर्टफोलियो में बनाए रखा जा सकता है. होटल बिजनेस के डीमर्जर से ITC Ltd के रिटर्न अनुपात और कैश फ्लो में सुधार होगा. SBI Securities का मानना है कि ITC Ltd का मध्यम अवधि में उचित मूल्य 525-550 रुपये हो सकता है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ स्टॉक से जुड़ी जानकारी दी गई है.