अगले हफ्ते केवल 4 दिन खुला रहेगा शेयर बाजार, जान लें कब रहेगी छुट्टी
अप्रैल में अब सिर्फ 19 दिन बचे हैं, जिसमें शेयर मार्केट केवल 11 दिन ही खुला रहेगा. इस दौरान मार्केट में 8 दिन की छुट्टी रहेगी. आज शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली और बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों को राहत देते हुए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए pause लगा दिया था, जिसका असर आज मार्केट पर भी देखने को मिला.
Stock Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि शुक्रवार को बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स तथा निफ्टी में बढ़ोतरी दर्ज की गई. शुक्रवार इस कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन था. आने वाले सप्ताह में मार्केट कई दिन बंद रहेगा. इस दौरान कई छुट्टियां हैं, जिनकी वजह से मार्केट में कारोबार नहीं होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि अप्रैल में कितने दिन मार्केट बंद रहेगा.
अप्रैल में 8 दिन बंद रहेगा मार्केट
अप्रैल के बाकी दिनों में कुल 8 दिन मार्केट बंद रहेगा. 12 और 13 अप्रैल को शनिवार और रविवार के कारण बाजार बंद रहेगा. वहीं 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण बाजार में कारोबार नहीं होगा. 15, 16 और 17 अप्रैल को मार्केट खुला रहेगा, जबकि 18 अप्रैल (गुड फ्राइडे), 19 और 20 अप्रैल को शनिवार-रविवार के कारण मार्केट बंद रहेगा. इसके अलावा 26 और 27 अप्रैल को भी साप्ताहिक छुट्टी के कारण कारोबार नहीं होगा.
शुक्रवार को मार्केट में तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कई देशों के खिलाफ टैरिफ को pause करने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद दुनिया के कई मार्केट में तेजी देखी गई. इसका असर भारतीय मार्केट पर भी देखने को मिला. 11 अप्रैल को सेंसेक्स 74,835.49 अंक पर खुला था और 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,157.26 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 1.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 429.40 अंक चढ़कर 22,828.55 अंक पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: देश का अब हर कोना बन रहा है स्टॉक मार्केट का हिस्सा, NSE ने तोड़ा 220 करोड़ निवेशकों का रिकॉर्ड
टैरिफ पर 90 दिन का pause
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कई देशों को टैरिफ से राहत दी और 90 दिनों के pause की घोषणा की. इसमें उन देशों को छूट दी गई है, जिन्होंने अमेरिका के टैरिफ के जवाब में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. साथ ही, उन्होंने बुधवार को चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था, हालांकि बाद में व्हाइट हाउस ने इसे स्पष्ट किया.
व्हाइट हाउस ने बताया कि पहले से लगे 20 प्रतिशत टैरिफ को इसमें शामिल किया गया है. इस तरह यह बढ़कर 145 प्रतिशत हो गया है. आज चीन की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई और चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है.