विजय केडिया के डूबे 362 करोड़, जानें किन 5 ने बिगाड़ा पोर्टफोलियो

बाजार में बिकवाली का माहौल देखा जा रहा है. ऐसे में दिग्गजों के पोर्टफोलियो लाल निशान में गोते लगाते दिख रहे हैं. जानें-माने निवेशक विजय केडिया की बाजार में आई इस गिरावट के कारण उनकी कुल नेट वर्थ में भारी गिरावट आई है. आइए जानते हैं कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है.

बाजार में गिरावट से विजय केडिया के पोर्टफोलियो को कितना नुकसान हुआ है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, freepik

Vijay Kedia portfolio stocks: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बाजार की गिरावट ने बड़े-बड़े दिग्गज निवेशकों का हालत खराब करके रखा है. सभी सेक्टर में भारी बिकवाली है. मिड और स्मॉल कैप के शेयर त्राहिमाम करते दिख रहे हैं. दिग्गज निवेशक विजय केडिया, जो मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं, उनकी संपत्ति में भी भारी गिरावट आई है. बाजार में आई इस गिरावट के कारण उनकी कुल नेट वर्थ घटकर 1,770 करोड़ रुपये से 1,408 करोड़ रुपये हो गई है. आइए जानते हैं कि उनके पोर्टफोलियो में कौन-कौन से शेयर हैं और उनमें कितनी गिरावट है.

मिड और स्मॉल-कैप शेयरों की गिरावट

बाजार में बिकवाली का मेजर कारण

इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 26 लाख, 5 साल में 155 से 4,200 रुपये की ताबड़तोड़ रैली

विजय केडिया के 5 प्रमुख स्टॉक्स और उनका प्रदर्शन

Atul Auto

कंपनी के बारे में: गुजरात की यह कंपनी ऑटो-रिक्शा और तीन पहिया वाहनों के बनाने वाली कंपनियों में एक है.

विजय केडिया की हिस्सेदारी: 270.10 करोड़ रुपये (कंपनी के 20.90 फीसदी शेयर).

स्टॉक परफॉर्मेंस: स्टॉक 52-वीक हाई 844 रुपये से 44.54 फीसदी गिरा.

सोर्स- TradingView

TAC Infosec

सोर्स- TradingView

Tejas Networks

सोर्स- TradingView

Neuland Labs

सोर्स- TradingView

Elecon Engineering

सोर्स- TradingView

नोट– दिए गए आंकड़े tradebrains के मुताबिक हैं.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.