NNDC, VBL, M&M, BLS International share पर कितना मिलेगा मुनाफा?

अप्रैल की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, बाजार की शुरुआत जोरदार गिरावट से हुई है. इसके अलावा ट्रंप के टैरिफ वॉर की चिंता से पूरी दुनिया के बाजारों में अस्थिरता का माहौल है. इस स्थिति में नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हुई है. ऐसे हालात के बीच अपने फाइनेंशियल गोल्स को पूरा करने के लिए शेयर बाजार में टिके रहना भी मुश्किल होता जा रहा है. हालांकि, कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें निवेश कर अस्थिरता के इस तूफानी दौर से निकलते हुए अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है. यहां चुन-चुन कर ऐसे स्टॉक्स को लाया गया है, जो बाजार की अस्थिरता के दौर में भी आपके पोर्टफोलियों को हरियाली दिखाएंगे. जानते हैं NNDC share पर किस target के लिए लगाएं दांव? VBL, M&M share पर क्या रखें लक्ष्य ? BLS International share पर कैसे मिलेगा मुनाफा? NNDC, VBL, M&M, BLS International share पर कैसे करें कारोबार? लंबी अवधि के लिए VBL, M&M share पर क्या करें? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए ये वीडियो.