गिरते बाजार में भी बनेगा पैसा, इन तरीकों को अपनाएं और देखें फायदा
पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार की हालत खराब है. निवेशकों के पैसे डूब रहे हैं, लेकिन कुछ इंवेस्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें न तो मार्केट क्रैश का डर है और न ही पैसे डूबने का. ये खास तरीका आजमाकर गिरते बाजार में अपने पैसे को बढ़ा रहे हैं, तो क्या है ये फॉर्मूला चेक करें डिटेल.

Investment Tips: पिछले कुछ महीने स्टॉक मार्केट के निवेशकों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं. इसमें लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. निफ्टी 50 नीचे गिरता जा रहा है, जिसके चलते निवेशकों की कमाई हवा हो गई है. हर तरफ डर का माहौल है, निवेशक सोच में पड़े हैं कि क्या उन्हें शेयर रखना चाहिए या बेच देना चाहिए. मगर चिंता के इस आलम में भी कई निवेशक ऐसे भी हैं जो जमकर कमाई कर रहे हैं. उन्हें न मार्केट क्रैश की चिंता है, न रिबाउंड का इंतजार. उनकी कमाई हर साल बढ़ती जा रही है. तो आखिर कौन-सा है ये सीक्रेट तरीका जिससे गिरते बाजार में भी उन्हें पैसा कमाने में मदद कर रहा है. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
डिविडेंड ग्रोथ इन्वेस्टिंग का कमाल
ज्यादातर निवेशक डिविडेंड से पैसिव इनकम बनाने को एक अच्छा आइडिया मानते हैं, लेकिन भारत में यह फॉर्मूला सटीक नहीं बैठता. वैल्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक भारत एक ग्रोथ इकॉनमी है. यहां की कंपनियां अपनी कमाई को बिजनेस बढ़ाने, मार्केट कैप्चर करने और खुद को मजबूत होने में लगाती हैं. जो कंपनियां बड़ा डिविडेंड देती हैं, वो अक्सर इसलिए करती हैं क्योंकि उनका आगे बढ़ने का स्कोप खत्म हो चुका होता है. वे निवेशकों को लुभाने के लिए डिविडेंड देती हैं. ऐसे में हाई डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स पर नजर रखने की बजाय, स्मार्ट तरीका यह है कि ऐसी कंपनियों में पैसा लगाया जाए जो अपने डिविडेंड को हर साल बढ़ाएं और साथ में मुनाफा भी बढ़ता रहे. इस तरीके को डिविडेंड ग्रोथ इन्वेस्टिंग कहा जाता है.
डिविडेंड ग्रोथ इन्वेस्टिंग स्टॉक्स की खास बातें
ऐसे स्टॉक्स में लगातार मुनाफा बढ़ता रहता है, क्योंकि बिना प्रॉफिट ग्रोथ के डिविडेंड ग्रोथ टिक नहीं सकती है.
ऐसी कंपनियां संतुलित पैसों का इस्तेमाल करती हैं. ये अपने बिजनेस को बढ़ाने के अलावा शेयरहोल्डर्स को इनाम भी देती है.
इसमें न सिर्फ डिविडेंड पर फोकस होता है, बल्कि उसे हर साल बढ़ाना जरूरी होता है.
हाई-यील्ड स्टॉक्स आपको थोड़े वक्त की कमाई देते हैं, लेकिन भविष्य की ग्रोथ रोक देते है. वहीं डिविडेंड ग्रोथ स्टॉक्स न सिर्फ बढ़ती इनकम देते हैं, बल्कि आपका पैसा भी कई गुना बढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला से जुड़ी इस फुटवियर कंपनी ने दिया डबल तोहफा, अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट
उदाहरण से समझें पूरा कैलकुलेशन
मान लीजिए आपने किसी कंपनी में FY14 में ₹10 लाख लगाए. अगले 10 साल में आपको डिविडेंड का 10 लाख रुपए मिलता यानी पूरा पैसा वापस. वहीं आपकी पूंजी 5 गुना से भी ज्यादा बढ़कर 53 लाख रुपये हो गई होती. डिविडेंड ग्रोथ स्टॉक्स रेगुलर इनकम और लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट दोनों के लिए ही बेहतर हैं.
कितने स्टॉक्स ने किया ये कमाल?
ऐसे स्टॉक्स बेहद लिमिटेड है. वैल्यू रिसर्च के अनुसार पिछले एक दशक में 36 कंपनियों ने हर साल मुनाफा बढ़ाया है, जबकि केवल 13 कंपनियों ने हर साल डिविडेंड बढ़ाया है. वहीं सिर्फ 2 कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने दोनों किए हैं.
Latest Stories

इस सरकारी कंपनी को मिले ताबड़तोड़ ऑर्डर, एक्सपर्ट ने कहा- जोरदार उड़ान भर सकता है स्टॉक

Bajaj Broking Report: गिरावट की गर्मी में इन AC Stocks पर लगाएं पैसा, मिलेगी मुनाफे की ठंडक

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार में हरियाली, मार्च में निवेशकों को 12.80 लाख का मुनाफा
