Standard Glass Lining IPO के GMP में आई गिरावट, शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस

Standard Glass Lining का IPO कल, 8 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है. आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट है. जिन निवेशकों ने इसमें अप्लाई किया है वह इन स्टेप्स को फॉलो कर अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं. आइए इन स्टेप्स को जानते हैं.

Standard Glass Lining IPO Allotment Status. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Standard Glass Lining का IPO कल, 8 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है. यह इश्यू 6 जनवरी, सोमवार को खुला था. 410.05 करोड़ के इस आईपीओ में 210 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए और प्रमोटर्स व अन्य शेयरहोल्डर ने 1.43 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने का ऑफर दिया था. इस IPOका प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आइए इसका अलॉटमेंट स्टेटस और सब्सक्रिप्शन स्टेटस जानते हैं.

Standard Glass Lining IPO: GMP गिरकर 91 रुपये पर पहुंचा

इस IPO का GMP 8 जनवरी को गिरकर 91 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. दूसरे दिन के बाद 7 जनवरी को इसका GMP 96 रुपये था. इश्यू के ऊपरी अपर बैंड 140 रुपये के अनुसार, शेयरों की लिस्टिंग 231 रुपये पर होने की संभावना है, जो कि 65 फीसदी का प्रीमियम है.

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

तीसरे और आखिरी दिन तक Standard Glass Lining IPO को कुल 182.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

Standard Glass Lining IPO अलॉटमेंट की स्थिति ऐसे देखें- इन स्टेप्स को फॉलो करें

  1. Kfin Technologies Limited की IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं
    2. कंपनी का नाम चुनें: ड्रॉप-डाउन मेनू से “Standard Glass Lining” को चुनें.
    3. विवरण दर्ज करने का तरीका चुनें: आप तीन विकल्पों में से एक का चयन कर सकते हैं:
    अपना PAN नंबर, IPO एप्लिकेशन नंबर या डीपी क्लाइंट आईडी/डिमैट अकाउंट नंबर
    4. जानकारी भरें: आपने जो विकल्प चुना है, उसके अनुसार सही जानकारी दर्ज करें.
    5. सर्च पर क्लिक करें: ‘Search’ ऑप्शन पर टैप करें.
    6. आवंटन की स्थिति देखें: स्क्रीन पर आपके द्वारा आवेदन किए गए शेयर और आपको आवंटित किए गए शेयर की जानकारी दिखाई देगी.

इसे भी पढ़ें- Brokerage Call: 1690 रुपये जा सकता है RIL का भाव, Jio की लिस्टिंग से मिलेगा फायदा

Standard Glass Lining IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. छोटे निवेशक इसमें कम से कम 1 लॉट ( 107) शेयर के लिए अप्लाई कर सकते थे. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे. रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे.

IPO का प्रबंधन

इस IPO के लिए IIFL Securities Ltd और Motilal Oswal Investment Advisors Limited को लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, Kfin Technologies Limited को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.