अगले हफ्ते Share Bazaar की कैसी रहेगी चाल? 2 ट्रिगर्स बदल सकते हैं गेम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ घोषणाओं के कारण वैश्विक बाजार में अस्थिरता के चलते आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में क्रमशः 1.22% और 1.49% की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स लगभग 930 अंकों की गिरावट के साथ 75,364 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 लगभग 345 अंकों की गिरावट के साथ 22,904 पर बंद हुआ. मेटल और फार्मा जैसे प्रमुख उद्योगों पर खासा असर पड़ा, फार्मास्यूटिकल शेयरों में बाजार दबाव के चलते गिरावट आई. बैंकिंग सेक्टर को एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों से कुछ सपोर्ट मिला.
शुक्रवार को 89 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के लो लेवल पर आ गए., जिसमें अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, बिरलासॉफ्ट लिमिटेड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड, टाटा एलेक्सी लिमिटेड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस), यूको बैंक और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड शामिल हैं. इसके विपरीत, 66 शेयरों ने 52-सप्ताह के हाई लेवल को छुआ, जिनमें कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स लिमिटेड जैसी कंपनियां हैं.