
FY26 में कैसा रहेगा Stock Market? किन सेक्टर्स पर लगाएं दांव?
FY26 में भारतीय शेयर बाजार के लिए संभावनाएं सकारात्मक दिख रही हैं. लेकिन ट्रंप के टैरिफ और वैश्विक अनिश्चितताओं से चुनौतियां भी हैं. मार्केट वेटरन सुनील सुब्रमण्यम के अनुसार, बाजार में रिकवरी की उम्मीद है. इसमें 12-15% की आय वृद्धि संभव है. निवेश के लिए बैंकिंग, फार्मा और कंजम्पशन सेक्टर आकर्षक हैं. FIIs की वापसी मई-जून 2025 तक संभावित है, जब आर्थिक सुधार स्पष्ट होगा. ट्रंप के टैरिफ से अल्पकालिक अस्थिरता बढ़ सकती है, पर भारत का घरेलू फोकस इसे सीमित करेगा. लार्ज कैप शेयर स्थिरता और उचित मूल्यांकन के कारण समझदारी भरे हैं, जबकि मिड और स्मॉल कैप में अभी जोखिम ज्यादा है. PSU बैंक शेयरों में निवेश का समय आ सकता है, क्योंकि उनकी वैल्यूएशन आकर्षक है. कंजम्पशन और FMCG शेयरों में भी मौका है, खासकर टैक्स कट और ब्याज दरों में कमी से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. कुल मिलाकर, FY26 में सतर्कता के साथ निवेश लाभकारी हो सकता है.
More Videos

Defence Stocks India: डिफेंस स्टॉक्स ने लगाई लंबी छलांग, अब भी बन रहे हैं कमाई के चांस?

स्टॉक मार्केट क्रैश, ट्रंप की टैरिफ और Vi को मिला सरकार का सहारा, जानें क्या है सभी के मायने

क्या ट्रंप के टैरिफ वॉर की टेंशन से दूर रह पाएंगे ये स्टॉक्स, क्या हो फार्मा शेयरों पर रणनीति?

क्या हेलिकॉप्टर बनेगा HAL? HBL Engineering, IndiGo, और RITES की कितनी ऊंची होगी उड़ान?

किचन में है कॉकरोच की भरमार तो अपनाएं ये ट्रिक, होंगे नौ दो ग्यारह

गेहूं की बोरी में कपूर के साथ डाले ये 3 चीज, लंबे समय नहीं खराब होगा अनाज

गर्मी में दही के साथ खाने पर शरीर को ठंडक पहुंचाती है यह मिर्च, इस राज्य में होती है खेती
