AC बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में लगेगा मुनाफे का तड़का, ब्रोकर्स ने कहा ‘खरीद लो’; जानें Target Price

ब्रोकरेज फर्म HSBC Global Research की रिपोर्ट ने एक स्टॉक पिक किया है. यह स्टॉक बीते एक महीने से ढलान पर है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे सकता है.

AC बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में लगेगा मुनाफे का तड़का Image Credit: FreePik

बीते एक साल में इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 15 फीसदी का मुनाफा दिया है लेकिन हाल के दिनों की बात करें तो इसके प्रदर्शन में गिरावट हुई है. बीते एक महीने में इसके शेयरों ने 9.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की और आखिरी सप्ताह में इसने निवेशकों को 7.18 फीसदी का नुकसान किया. बावजुद इसके ब्रोकरेज हाउस इस कंपनी पर आने वाले वक्त के लिए दांव लगा रहे हैं.

भारत के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में बजाज, हैवेल्स और वोल्टास जैसे तमाम बड़े प्लेयर के अलावा Crompton Greaves Consumer Electricals भी अपना जगह बनाए हुए है. कंपनी ने अपनी गुणवत्ता और ग्राहकों के विश्वास के दम पर एक मजबूत स्थिति बनाई है. कंपनी अपने प्रोडक्टस जैसे पंखे, लाइटिंग, और अन्य चिजों में बाजार के मांग के मुताबिक लगातार सुधार करती रही है. इन फैसलों को देखते हुए और आने वाले वक्त में मार्केट की गणना के मुताबिक HSBC Global Research ने Crompton के शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है.

टारगेट प्राइस और संभावित बढ़त

HSBC Global Research ने क्रॉम्पटन स्टॉक का टारगेट प्राइस 470 रुपये तय किया है, जो वर्तमान मूल्य 366.75 रुपये से 28.1 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, आने वाले समय में यह स्टॉक निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देने की क्षमता रखता है. क्रॉम्पटन का वर्तमान पीई अनुपात 27x है, जबकि 470 रुपये के टारगेट प्राइस पर यह 34x होगा. फर्म ने कहा है कि कंपनी की परिचालन मार्जिन में सुधार और अधिग्रहित Butterfly Gandhimathi Appliances के प्रदर्शन में सुधार से मुनाफे में तेजी आ रही है. इसके अलावा, एयर कंडीशनर कैटेगरी में बढ़ती मांग ने कंपनी की राजस्व बढ़त को रफ्तार दी है.

यह भी पढ़ें: 10 रुपये से सस्ता! शेयर में लगातार तीन दिनों तक लगा अपर सर्किट, बोकरेज फर्म ने दी ‘BUY’ रेटिंग; जानें Target Price

भविष्य के लिए कंपनी की योजनाएं

विशेषज्ञों का अनुमान है कि FY25-27 तक कंपनी का राजस्व, EBITDA और शुद्ध लाभ क्रमशः 13%, 21% और 25% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है. खासतौर पर एयर कंडीशनर कैटेगरी में हाई डिमांड और बेहतर मूल्य निर्धारण कंपनी के मुनाफे को मजबूती दे रहे हैं. हालांकि Crompton के प्रदर्शन में तेजी है, लेकिन कुछ जोखिम भी हैं. इनमें प्रमुख रूप से पंखे और लाइटिंग जैसी मुख्य श्रेणियों में बाजार हिस्सेदारी खोने की संभावना, कमोडिटी की बढ़ती लागत के कारण मार्जिन में गिरावट, और उपकरण कैटेगरी में अपेक्षा से धीमी बढ़त शामिल हैं.

शुक्रवार यानी 3 जनवरी को कंपनी के शेयर 1.42 फीसदी के गिरावट के साथ 366.75 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 23,645 रुपये है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.