HSBC ने Zomato और Swiggy का टारगेट प्राइस घटाया, इस वजह से मंडराया खतरा
Zomato और Swiggy जैसे बड़े नामों को लेकर HSBC ने चिंता जताई है कि क्विक कॉमर्स सेक्टर में मुकाबला काफी तेज हो गया है. हालांकि Zomato का इंटरनेशनल बिजनेस री-स्ट्रक्चरिंग और बाजार में मौजूदा तेजी इसे थोड़ी राहत जरूर दे सकती है. HSBC ने इन दोनों कंपनियों के टारगेट प्राइस घटा दिए है.
Zomato And Swiggy Target Price Cut: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ती कंपटीशन को देखते हुए Zomato और Swiggy दोनों कंपनियों के टारगेट प्राइस घटा दिए हैं. हालांकि HSBC ने Zomato पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन टारगेट प्राइस 315 रुपये से घटाकर 280 रुपये कर दिया गया है. वहीं Swiggy के लिए ‘Hold’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 460 रुपये से घटाकर 385 रुपये किया गया है.
इस वजह से घटे टारगेट प्राइस
HSBC के अनुसार, क्विक कॉमर्स सेक्टर में लगातार बढ़ रही प्राइसिंग और डिलीवरी कॉस्ट की वजह से कंपनियों की ग्रोथ पर दबाव बना हुआ है. इस सेक्टर में Gross Order Value (GOV) की ग्रोथ निकट भविष्य में अहम पहलू बना रहेगा. इसके अलावा, फूड डिलीवरी ग्रोथ के लिए बाजार की उम्मीदें भी घटाकर 12–15 फीसदी कर दी गई है.
बाजार का रिएक्शन
रिपोर्ट आने के बावजूद आज यानी शुक्रवार को Zomato और Swiggy दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली.
- Zomato का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 218.2 रुपये के भाव पर चले गए.
- Swiggy का शेयरों में शुरु में तेजी देखी गई थी, हालांकि बाद में बिकवाली के बाद 336 रुपये के भाव पर पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें- बाजार में तेजी लौटते ही गोली की तरह भागे फार्मा स्टॉक्स, इस फैसले ने भरी जान!
Zomato की नीदरलैंड यूनिट का समाप्ति
Zomato ने यह भी घोषणा की कि उसने नीदरलैंड वाली अपनी सब्सिडियरी Zomato Netherlands B.V. को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह यूनिट Zomato की कोई एक्टिव बिजनेस ऑपरेशन नहीं कर रही थी. साथ ही Zomato ने क्लीयर किया कि इसका कंपनी की आमदनी या रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Zomato ( Eternal Ltd ) का स्टॉक एक्शन
- पिछले एक साल में Zomato ( Eternal Ltd.) के शेयर में 11 फीसदी की तेजी देखी गई है.
- हालांकि, YTD (Year-to-Date) आधार पर 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
- बीते 6 महीनों में शेयर 22 फीसदी और पिछले 3 महीनों में 10 फीसदी गिरा है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 146.30 रुपये का लो और 304.70 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.