इस कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, तिमाही रिजल्ट रहा शानदार, नवरत्न दर्जा वाली है कंपनी

Hudco ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. HUDCO ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 2.05 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके अलावा कंपनी ने वाधवन पोर्ट प्रोजेक्ट लिमिटेड (VPPL) के साथ एक समझौता किया है. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

Hudco Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Hudco dividend: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरे तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए हैं. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 42 फीसदी बढ़कर 735.03 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 519.23 करोड़ रुपये था. कंपनी को अप्रैल 2024 में नवरत्न CPSE का दर्जा दिया गया था.

आय और मुनाफे में बड़ी बढ़ोतरी

HUDCO की कुल आय 37 फीसदी बढ़कर 2,770.14 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 2,022.94 करोड़ रुपये था. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), जो मुख्य आय का हिस्सा है, 47 फीसदी बढ़कर 983 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो पिछले साल 667 करोड़ रुपये था.

अंतरिम डिविडेंड की घोषणा

HUDCO ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 10 रुपये वाले फेस वैल्यू के शेयर पर 2.05 रुपये प्रति शेयर (20.50 फीसदी) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. जिसके लिए कंपनी ने 30 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के रुप में चुना है. यह कंपनी का FY25 के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड है. साथ ही कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 5 साल 2,300 फीसदी का रिटर्न, अब आ रही गिरावट, कुछ दिन पहले हुआ स्टॉक स्प्लिट

वित्तीय योजना और विस्तार

HUDCO ने FY25 के लिए अपनी कर्ज सीमा को 40,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 55,000 करोड़ रुपये कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि इसकी कुल उधारी, शेयरधारकों द्वारा एप्रूव लिमिट से अधिक नहीं होगी.

निवेश से बाहर निकलने की योजना

HUDCO ने इंड बैंक हाउसिंग लिमिटेड से बाहर निकलने का प्रस्ताव रखा है. इस प्रक्रिया की औपचारिकताएं फिलहाल तय की जानी बाकी हैं.

VPPL के साथ MoU

HUDCO ने वाधवन पोर्ट प्रोजेक्ट लिमिटेड (VPPL) के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत HUDCO VPPL को 25,000 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. VPPL, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (MMB) का एक संयुक्त उपक्रम है.

शेयर बाजार में प्रदर्शन

बुधवार को HUDCO के शेयर NSE पर 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 227.46 रुपये पर बंद हुए. पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी की गिरावट आई है. बीते एक साल में शेयर ने शेयर ने 145.55 रुपये का लो और 353.70 का काई बनाया है. 22 जनवरी तक कंपनी का मार्केट कैप 45,914 करोड़ था.

सोर्स- TradingView

भविष्य की योजना

HUDCO ने FY30 तक 3 ट्रिलियन का लोन पोर्टफोलियो बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा, कंपनी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में निवेश की संभावनाएं तलाश रही है.

डिस्क्लेमर– Money9live.com पर दी गई जानकारी मार्केट विश्‍लेषकाें के आंकड़ों पर आधारित है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.