अमेरिका बाजार में रही भारी गिरावट, BSE, Wipro, UPL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर
आज, 27 मार्च को भारतीय बाजार पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. बीते कल अमेरीकी बाजार में गिरावट से ग्लोबल सेंटीमेंट थोड़ा बिगड़ा हुआ है. आज देखना होगा कि भारतीय बाजार कैसे रिएक्ट करता है. इसके अलावा कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Wipro, UPL, Torrent Power, Indian Hotels Company जैसे नाम शामिल हैं.

Trending stocks: बीते कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. लगातार 6 दिन की नॉनस्टॉप तेजी पर विराम लग गया. इसके अलावा कल एक बात और जो देखने को मिली वो ये रही कि अमेरिकी बाजार भी गिरावट में बंद हुए थे. टेक कंपनियों का बुरा हाल होता नजर आया था. 27 मार्च को भारतीय बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में खबरों के दम पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Wipro
विप्रो ने यूके की सबसे बड़ी लॉन्ग-टर्म सेविंग्स और रिटायरमेंट कंपनी फीनिक्स ग्रुप के साथ करीब 5,300 करोड़ रुपये का 10 साल का करार किया है. यह डील लाइफ और पेंशन बिजनेस को बेहतर बनाने और कंपनी के संचालन में बदलाव लाने के लिए की गई है.
UPL
अल्फा वेव वेंचर्स II ने एडवांटा एंटरप्राइजेज में 100 मिलियन डॉलर का निवेश कर 3.51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. साथ ही, UPL ने एडवांटा में अपनी 8.93 फीसदी हिस्सेदारी अल्फा वेव को 250 मिलियन डॉलर में बेच दी है.
TVS Supply Chain Solutions
कंपनी अपने तीन विदेशी सब्सिडियरी जो यूके, सिंगापुर और अमेरिका में मौजूद हैं, इसके लिए 250 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी.
Timken India
कंपनी के बोर्ड ने सुजीत कुमार पटनायक को नया बिजनेस कंट्रोलर और CFO नियुक्त किया है, जो 1 अप्रैल से कार्यभार संभालेंगे. वहीं, अविश्रांत केशव 31 मार्च को CFO पद से इस्तीफा देंगे लेकिन कंपनी के Whole-time Director बने रहेंगे.
Torrent Power
कंपनी ने अपनी 10 सब्सिडियरी कंपनियों के शेयर 474.26 करोड़ रुपये में अपनी ही सहायक कंपनी टोरेंट ग्रीन एनर्जी को बेच दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में रिलायंस पावर बना रॉकेट, एक्सपर्ट ने बताया इतना जा सकता है भाव!
Indian Hotels Company
कंपनी ने नीदरलैंड्स में मौजूद अपनी सहायक कंपनी IHOCO BV में 9 मिलियन डॉलर (करीब 75 करोड़ रुपये) का निवेश किया है. यह रकम IHOCO BV की अमेरिकी कंपनी यूनाइटेड ओवरसीज होल्डिंग इंक को कर्ज चुकाने और अन्य कार्यों के लिए मिलेगी.
Restaurant Brands Asia
कंपनी ने QIP के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग में SBI म्यूचुअल फंड, MIT, अरिसाइग एशिया फंड, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ और मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड जैसे निवेशक शामिल रहे.
Bharat Forge
डिफेंस मिनिस्ट्री ने भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम के साथ 6,900 करोड़ रुपये के डिफेंस डील किए हैं. भारत फोर्ज को 155mm/52 कैलिबर तोपें बनाने का ठेका मिला है.
Sterlite Technologies
कंपनी ने बेल्जियम में फाइबर-टू-होम नेटवर्क बनाने के लिए Wyre के साथ साझेदारी की है.
NBCC
कंपनी ने महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी के साथ 25,000 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए समझौता किया है. ये प्रोजेक्ट अगले 3-5 सालों में पूरे किए जाएंगे.
BSE
BSE का बोर्ड 30 मार्च को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.
IRM Energy
कंपनी ने शेल एनर्जी इंडिया के साथ 5 साल का करार किया है, जिसके तहत 1.23 करोड़ MMBtu गैस खरीदी जाएगी.
Ashok Leyland
कंपनी की सब्सिडियरी Switch Mobility UK ने शेरबर्न फैसिलिटी में बस का प्रोडक्शन बंद करने का प्लान बनाया है. हालांकि वह मौजूदा ऑर्डर पूरे करेगी और आफ्टरमार्केट सपोर्ट जारी रखेगी.
Vedanta
राजीव कुमार को वेदांता के एल्युमिनियम बिजनेस का नया CEO नियुक्त किया गया है. वे पहले टाटा स्टील में थे और अब 3 साल तक इस पद पर बने रहेंगे.
NHPC
कंपनी ने हिमाचल प्रदेश में 800 मेगावाट क्षमता वाली पर्बती-II हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना के तीसरे यूनिट (200 मेगावाट) का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.
अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट, टेक कंपनियों के शेयर टूटे
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. खासकर बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई थी. निवेशक इस बात का डर है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऑटोमोबाइल आयात पर नए टैरिफ की घोषणा करेंगे, जिससे बाजार में मंदी की आशंका बढ़ गई.
बाजार का हाल
- S&P 500 में 1.1 फीसदी की गिरावट आई थी.
- Nasdaq Composite, जिसमें ज्यादातर टेक कंपनियां शामिल हैं, 2 फीसदी गिर गया था.
- Dow Jones Industrial Average भी 0.3 फीसदी नीचे फिसल गया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 2 दिग्गज स्टॉक ने निवेशकों को दिया 11000 करोड़ का झटका, HDFC, TCS समेत 8 कंपनियां रही फायदे में

Hindustan Aeronautics, भारत इलेक्ट्रॉनिक समेत फोकस में ये 15 डिफेंस स्टॉक, 3.40 लाख की मजबूत है ऑर्डर बुक

यस बैंक को इनकम टैक्स विभाग से मिला झटका! 2209 करोड़ का डिमांड नोटिस, अब क्या गलती हुई?
