इन सरकारी बिजली कंपनियों के शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, लिस्ट में NTPC जैसे दिग्गज शामिल
आज, आपको कुछ ऐसे PSUs शेयरों के बारे में बताने वाले हैं जो भारी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. दरअल, देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 452.69 गीगावॉट तक पहुंच चुकी है. जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी का भी बड़ा योगदान है. आने वाले वर्षों में बिजली की मांग 7 फीसदी से अधिक की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है. आइए इन स्टॉक्स को विस्तार से जानते हैं.
![इन सरकारी बिजली कंपनियों के शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, लिस्ट में NTPC जैसे दिग्गज शामिल इन सरकारी बिजली कंपनियों के शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, लिस्ट में NTPC जैसे दिग्गज शामिल](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Power-stocks.jpg?w=1280)
PSU Stocks On discount: भारत में बिजली क्षेत्र लगातार विकास कर रहा है. 2024 के अंत तक, देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 452.69 गीगावॉट तक पहुंच चुकी है. जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी का भी बड़ा योगदान है. आने वाले वर्षों में बिजली की मांग 7 फीसदी से अधिक की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है. इस वृद्धि के पीछे इलेक्ट्रिफिकेशन, EV की बढ़ती मांग और डेटा सेंटर के विस्तार जैसे कारक अहम भूमिका निभा रहे हैं. 2029 तक पीक डिमांड 318 गीगावॉट तक पहुंच सकती है. इसी तेजी के बीच, सरकारी बिजली कंपनियों के शेयर भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से शेयर शामिल हैं.
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)
- मार्केट कैप: 2.7 लाख करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 305.45 रुपये
- 52-वीक हाई: 366.2 रुपये
- करेंट भाव से डिस्काउंट: 21 फीसदी
- 1 साल का रिटर्न: +9 फीसदी
- 1 महीने का रिटर्न: -6 फीसदी
Q2 FY25 रिजल्ट
- रेवेन्यू: 11,278 करोड़ रुपये (+0.09 फीसदी)
- नेट प्रॉफिट: 3,793 करोड़ रुपये (+0.3 फीसदी)
कंपनी प्रोफाइल
PGCIL भारत की प्रमुख इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन नेटवर्क (ISTS) संचालित करने वाली कंपनी है. यह टेलीकॉम और कंसल्टेंसी सेवाएं भी मुहैया करती है.
NTPC लिमिटेड
- मार्केट कैप: 3.08 लाख करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 330.8 रुपये
- 52-वीक हाई: 448.3 रुपये
- करेंट भाव से डिस्काउंट: 29 फीसदी
- 1 साल का रिटर्न: -1 फीसदी
- 1 महीने का रिटर्न: -0.2 फीसदी
Q3 FY25 रिजल्ट
रेवेन्यू: 45,053 करोड़ रुपये (+5.2 फीसदी)
नेट प्रॉफिट: 5,170 करोड़ रुपये (-0.7 फीसदी)
कंपनी का प्रोफाइल
NTPC भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर प्रोडक्शन कंपनी है. यह एनर्जी ट्रेडिंग, कोयला खनन क्षेत्रों में भी काम करती है.
NHPC लिमिटेड
- मार्केट कैप: 79,245 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 82.62 रुपये
- 52-वीक हाई: 118.45 रुपये
- करेंट भाव से डिस्काउंट: 33 फीसदी
- 1 साल का रिटर्न: -15 फीसदी
- 1 महीने का रिटर्न: +4 फीसदी
Q2 FY25 रिजल्ट
- रेवेन्यू: 3,052 करोड़ रुपये (+4 फीसदी)
- नेट प्रॉफिट: 1,069 करोड़ रुपये (-37 फीसदी)
कंपनी प्रोफाइल
NHPC भारत सरकार की Mini Ratna-I कंपनी है. यह मुख्य रूप से हाइड्रोपावर उत्पादन और बिजली बिक्री के व्यवसाय में काम करती है.
इसे भी पढ़ें- Budget 2025: इनकम टैक्स में राहत से इन शेयरों में लगा पंख, झूम उठे निवेशक!
SJVN लिमिटेड
मार्केट कैप: 38,276 करोड़ रुपये
शेयर प्राइस: 103.39 रुपये
52-वीक हाई: 170.45 रुपये
करेंट भाव से डिस्काउंट: 43 फीसदी
1 साल का रिटर्न: -26 फीसदी
1 महीने का रिटर्न: +13 फीसदी
Q2 FY25 रिजल्ट
रेवेन्यू: 1,026 करोड़ रुपये (+17 फीसदी)
नेट प्रॉफिट: 441 करोड़ रुपये (+0.4 फीसदी)
कंपनी प्रोफाइल
SJVN हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स और कंसल्टेंसी सेवाओं में कार्यरत एक प्रमुख सरकारी कंपनी है.
नोट- ऊपर लिखे शेयरों का भाव 1 फरवरी को लिया गया है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories
![रियल एस्टेट कंपनी Signature Global पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस रियल एस्टेट कंपनी Signature Global पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Brokerage-on-Signature-Global-Share-300x169.png)
रियल एस्टेट कंपनी Signature Global पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस
![LIC, Hero Motocorp और J&K बैंक को मिला GST डिमांड नोटिस, गुरुवार को रहेगी शेयरों में हलचल? LIC, Hero Motocorp और J&K बैंक को मिला GST डिमांड नोटिस, गुरुवार को रहेगी शेयरों में हलचल?](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-05T205050.762-300x169.png)
LIC, Hero Motocorp और J&K बैंक को मिला GST डिमांड नोटिस, गुरुवार को रहेगी शेयरों में हलचल?
![‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा ‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/motilal-oswal-300x169.jpg)
‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा
![ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Brokerage-Firm-on-ACME-Solar-Holdings-300x169.png)