41% तक झमाझम रिटर्न! Axis Securities ने 2025 के लिए टॉप पिक्स बास्केट के लिए चुने ये 16 स्टॉक

Axis Securities ने अपनी लेटेस्ट टॉप पिक बास्केट रिपोर्ट में साल 2025 के लिए ऐसे स्टॉक्स को चुना है, जो 41 फीसदी तक का बंपर रिटर्न दे सकते हैं. इस लिस्ट में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों तरह के स्टॉक शामिल हैं. जानते हैं कौन-कौनसे स्टॉक इसमें शामिल हैं और इनका टार्गेट प्राइस क्या दिया गया है.

एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक ये स्टॉक 2025 में निफ्टी से अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. Image Credit: Money9

Axis Securities का दावा है कि इसके टॉप पिक बास्केट ने पिछले एक साल में 25.4% का शानदार रिटर्न दिया, जबकि इस दौरान निफ्टी ने 8.8% रिटर्न दिया. इस तरह ये स्टॉक बेंचमार्क इंडेक्स के रिटर्न से 16.6% के बड़े अंतर से आगे निकल गया है. रिपार्ट में कहा गया है कि पिछले तीन महीनों में एक्सिस टॉप पिक्स बास्केट में 4.2% की गिरावट आई, लेकिन निफ्टी के प्रदर्शन को मात देने में कामयाब रहे हैं. इसके साथ ही बताया है मई 2020 में शुरू किए गए टॉप पिक्स बास्केट ने अब तक 330% का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जो इसी अवधि में निफ्टी के दिए गए 155% रिटर्न करीब दोगुना है.

इंडिया की ग्रोथ स्टोरी में भरोसा

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सिस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट और एक्सपर्ट इंडिया की ग्रोथ स्टोरी में पूरा भरोसा रखते हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था आने वाले दिनों में भी ‘स्टार परफॉर्मर’ बनी रहेगी. 2025 में भारत की विकास गति जारी रहेगी. इसके साथ ही निफ्टी के इर्निग पर शेयर (EPS) को लेकर अनुमान जताते हुए कहा है कि निफ्टी ईपीएस में 7.6% की वृद्धि हो सकती है.

दिसंबर 2025 में 28 हजार पार होगा निफ्टी

Axis Securities का दावा है कि इस साल दिसंबर तक निफ्टी 28 हजार पार हो सकता है. रिपार्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2025 के लिए निफ्टी का लक्ष्य बेस केस में 26,100 रखा गया है. वहीं, बुल केस में निफ्टी 28,700 के लक्ष्य को हासिल कर सकता है. इसके अलावा बेयर केस में दिसंबर 2025 के लिए निफ्टी का टार्गेट 23,500 रखा गया है. हालांकि, मौजूदा हालात में बेयर केस की संभावना कम ही नजर आती है.

क्या है की थीम

Axis Securities ने 2025 के लिए अपनी की थीम को साफ करते हुए कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार कुछ घटनाओं के आसपास रिएक्ट करते हुए आगे बढ़ेगा. इन्हीं के घटनाओं को की थीम रखा गया है. की थीम के तौर पर वैश्विक विकास पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. खासतौर पर ट्रंंप प्रेसीडेंसी के दौरान अमेरिकी सरकार की नीतियां बेहद अहम होंगी. इसमें व्यापार नीति और यूएस फेड की तरफ से ब्याज दर में कटौती बेहद बहम है. इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर, बाजार आगामी बजट और भारतीय बाजार में ब्याद दर कटौती की दिशा में विकास पर बारीकी से नजर रखेगा.

बाजार को रेट कट की उम्मी

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 में RBI से एक से दो बार ब्याज दर में कटौती की उम्मीद की जा सकती है. जाहिर है, यह मंहगाई के डाटा पर अर्थव्यवस्था के विकास पर निर्भर है. इन घटनाओं से भारतीय इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव आने की उम्मीद है.

ये हैं टॉप पिक बास्केट में शामिल

रिपोर्ट में बताया गया है कि की थीम के आधार पर 2025 के लिए टॉप पिक बास्केट में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डालमिया भारत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक, ल्यूपिन, अरबिंदो फार्मा, हेल्थकेयर ग्लोबल, वरुण बेवरेजेज, ग्रेविटा इंडिया, भारती एयरटेल, शैलेट होटल, जे कुमार इंफ्रा, प्रेस्टीज एस्टेट्स, संसेरा इंजीनियरिंग और चोलामंडलम इन्वेस्ट एंड फाइनेंस को शामिल किया है.

Axis Securities के टॉप पिक स्टॉक

एक्सिस की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा अपसाइड संभवनाएं चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में हैं. यह एक लार्ज कैप कंपनी है, जो वित्तीय क्षेत्र में काम करती है. इसके अलावा मिड कैप कैटेगरी में रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 30 फीसदी अपसाइड रिटर्न की संभावना रखती है. वहीं स्मॉल कैप में ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड 38 फीसदी रिटर्न की संभावना रखती है.

कैटेगरीकंपनी का नामसेक्टरकरंट प्राइसटार्गेट प्राइसअपसाइड (%)
लार्ज कैपआईसीआईसीआई बैंक लिमिटेडवित्तीय1,2821,50017
लार्ज कैपस्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेडवित्तीय7951,04031
लार्ज कैपवरुण बेवरेजेज लिमिटेडउपभोक्ता स्टेपल63970010
लार्ज कैपएचडीएफसी बैंक लिमिटेडवित्तीय1,7732,02514
लार्ज कैपभारती एयरटेल लिमिटेडसंचार सेवाएँ1,5881,88018
लार्ज कैपचोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेडवित्तीय1,1861,67541
लार्ज कैपएचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेडआईटी1,9172,11010
मिड कैपअरविंदो फार्मा लिमिटेडस्वास्थ्य देखभाल1,3351,50012
मिड कैपल्यूपिन लिमिटेडस्वास्थ्य देखभाल2,3562,60010
मिड कैपडालमिया भारत लिमिटेडसामग्री1,7672,04015
मिड कैपप्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेडरियल एस्टेट1,6942,19530
स्मॉल कैपशैलेट होटल्स लिमिटेडउपभोक्ता विवेकाधीन9741,07510
स्मॉल कैपसंसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेडउपभोक्ता विवेकाधीन1,4901,78019
स्मॉल कैपहेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेडस्वास्थ्य देखभाल48957518
स्मॉल कैपग्रेविटा इंडिया लिमिटेडसामग्री2,1803,00038
स्मॉल कैपजे.कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेडऔद्योगिक76395025
स्रोत : एक्सिस सिक्योरिटीज रिपोर्ट

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.