ब्रोकरेज बोला- इन 2 शेयर में आ सकती है जबरदस्त उछाल, 100 फीसदी तक तेजी का पोटेंशियल !

बाजार में गिरावट से सभी सेक्टर का हालत खराब है. इन सब के बीच ब्रोकरेज ने 2 शेयरों के लिए शानदार टारगेट दिया है. दोनों की कंपनियां अपने सेक्टर की दिग्गज है. इसी के साथ दोनों ही भारी डिस्काउंट के साथ कारोबार कर रही हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Zomato and Swiggy Image Credit:

Zomato And Swiggy share forecast: भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. Bain & Company और Swiggy की एक ज्वाइंट रिपोर्ट के अनुसार, यह सेक्टर 18 फीसदी की सालाना वृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 2030 तक 2 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है. डिजिटल तकनीक, सुविधाजनक मोबाइल ऐप्स के कारण इस सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने ऑनलाइन फुड एग्रीगेटर कंपनियों के स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है और इनमें 100 फीसदी तक की संभावित बढ़त की उम्मीद जताई है. आइए इन कंपनियों के बारे जानते हैं.

Zomato Limited

Zomato भारत की एक प्रमुख ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है, जो ग्राहकों, रेस्तरां और डिलीवरी पार्टनर्स को जोड़ती है. इसके मुख्य व्यवसाय क्षेत्रों में फ़ूड डिलीवरी, Hyperpure, क्विक कॉमर्स और “Going Out” सेवाएं शामिल हैं.

Zomato के शेयरों का प्रदर्शन

सोर्स- TradinngView

ब्रोकरेज ने दिया टारगेट

ICICI Securities ने Zomato के शेयर को (Buy) रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 310 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. यानी, वर्तमान मूल्य 211.3 रुपये से इसमें 47 फीसदी की अपसाइड मूव है.

Swiggy Limited

Swiggy भारत में 600 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. यह न केवल फूड डिलीवरी बल्कि Instamart के जरिए क्विक कॉमर्स और Swiggy Genie के जरिए पैकेज डिलीवरी जैसी सेवाएं भी प्रदान करता है. इसके प्रमुख व्यवसाय क्षेत्रों में फूड डिलीवरी, “Out of Home” उपभोग, क्विक कॉमर्स, सप्लाई चेन और प्लेटफॉर्म इनोवेशन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- Suzlon के शेयरों पर एक्‍सपर्ट की आई राय, बताया कहां तक जाएंगे इसके भाव

Swiggy के शेयरों का प्रदर्शन

सोर्स- TradinngView

ब्रोकरेज ने दिया 740 रुपये का टारगेट

ICICI Securities ने Swiggy के स्टॉक को भी “Buy” रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 740 रुपये प्रति शेयर बताया किया है. यानी, वर्तमान मूल्य 359.6 रुपये से इसमें 105.8 फीसदी तक की बढ़त की उम्मीद की जा रही है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.