ICICI Securities ने लगाया इन दो स्टॉक्स पर दांव, 29 फीसदी के रिटर्न का संकेत, ये है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज कंपनी ने वेदांत फैशन्स और नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल में निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प पेश किया है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों में विकास करने की संभावनाएं दिखती है और वित्तीय प्रदर्शन भी दोनों का पॉजिटिव है.

ICICI Sec. ने लगाया Vedant Fashions Limited और Navin Fluorine International पर दांव! Image Credit: Freepik

नए साल में अपने पोर्टफोलियो के लिए नए स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ICICI सिक्योरिटीज के सुझाए हुए इन दो स्टॉक्स को फोकस में रख सकते हैं. फिलहाल इन स्टॉक्स में गिरावट है और पिछले 1 महीने में भी इन स्टॉक्स में गिरावट रही. लेकिन इनकी फाइनेंशियल कंडीशन अलग तस्वीर पेश करती है. चलिए इन दो स्टॉक्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

ये दो स्टॉक्स हैं – Vedant Fashions Limited और Navin Fluorine International.

Vedant Fashions Limited स्टॉक

पहले वेदांत फैशन्स की बात करते हैं. इस स्टॉक में पिछले एक महीने में लगभग 11 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है.

ICICI सिक्योरिटीज ने इसे खरीदने की सलाह दी है. हाल में जब इसका शेयर प्राइस 1,357 रुपये पर गया था, उस आधार पर इसका टारगेट प्राइस 1,600 रुपये रखा गया है, जो लगभग 18 फीसदी की संभावित बढ़त दिखाता है. इसके वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो इसका रेवेन्यू FY23 में 1326 करोड़ था और FY26 तक यह 18,67 करोड़ तक पहुंच सकता है. इसी तरह, EBITDA FY23 में 657 करोड़ था और FY26 तक यह 918 करोड़ तक पहुंच सकता है. कंपनी का नेट प्रॉफिट भी FY23 के 422 करोड़ से FY26 में 547 करोड़ तक पहुंच सकता है.

अर्निंग पर शेयर यानी EPS में भी पॉजिटिव वृद्धि देखी गई है, जो FY23 में 17.4 रुपये थी और FY26 तक 22.5 होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: क्या 2025 में भी शेयर मार्केट में दिखेगी उठा-पटक, कौन से फैक्टर बाजार को देंगे दम?

क्या है रिस्क?

हालांकि, कंपनी के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं, जैसे डिस्क्रेशनरी कंजम्पशन में धीमी रिकवरी और संगठित रिटेलर्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा. कंपनी ने इन जोखिमों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके अलावा, वे टियर 2 और 3 शहरों में मान्यवर के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स के जरिए अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

Navin Fluorine International स्टॉक

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल मुख्य रूप से फार्मास्यूटिकल्स और एग्रोकेमिकल्स जैसी इंडस्ट्री में मांग से प्रेरित होती हैं. इस स्टॉक में पिछले एक साल में 11.59 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. ICICI सिक्योरिटीज ने इसे खरीदने की सलाह दी है. रिपोर्ट में इसका टारगेट प्राइस 4270 रुपये बताया गया है, फिलहाल यह 3,316 रुपये पर बंद हुआ है. इस हिसाब से यह 29 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.

कंपनी का रेवेन्यू फिलहाल 2065 करोड़ रुपये का है जिसके साल 2027 तक 3493 करोड़ होने की संभावना है. इसका नेट प्रॉफिट फिलहाल 166 करोड़ रुपये पर है जो 2027 तक 528 रुपये पर पहुंच सकता है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.