अगर BSE डाउन हो जाए तो NSE पर कर सकेंगे ट्रेडिंग, बिना किसी रुकावट के कारोबार के लिए नया नियम लागू

Alternative Trading Venue: हालांकि, कुछ ट्रेडिंग से और विंडो केवल तभी उपलब्ध होंगे जब एक्सचेंज आउटेज की सूचना मार्केट खुलने से पहले दी जाएगी. बीएसई-लिस्टेड स्टॉक NSE के जरिए से रूट किए जाने पर एनएसई के ट्रेडिंग नियमों का पालन करेंगे.

शेयर मार्केट आउटलुक Image Credit: Tv9 Network

Alternative Trading Venue: अल्टरनेटिव ट्रेडिंग वेन्यू कैश मार्केट सेगमेंट के लिए उपलब्ध होगा. एनएसई और बीएसई किसी भी एक्सचेंज पर किसी भी तरह की रुकावट के समय अल्टरनेटिव ट्रेडिंग वेन्यू के रूप में काम करेंगे ताकि कारोबार की निरंतरता सुनिश्चित की जा सके. हालांकि, कुछ ट्रेडिंग से और विंडो केवल तभी उपलब्ध होंगे जब एक्सचेंज आउटेज की सूचना मार्केट खुलने से पहले दी जाएगी. उदाहरण के लिए, आईपीओ या री-लिस्टेड सिक्योरिटीज के लिए प्री-ओपन सेशन और स्पेशल प्री-ओपन सेशन केवल तभी एक्सेसबल होंगे जब आउटेज के बारे में पहले से सूचित किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त, अगर आउटेज की सूचना बाजार खुलने के बाद दी जाती है तो ब्लॉक डील विंडो उपलब्ध नहीं होगी. सामान्य बाजार सेशन, समापन के बाद का सत्र, ऑक्शन ट्रेडिंग सेशन और इक्विटी डेरिवेटिव ट्रेडिंग सेशन सहित अन्य सभी सेशन सामान्य रूप से आगे बढ़ेंगे.

यूनिक होगा ट्रेडिंग सिंबल

मनीकंट्रोल के अनुसार, विशेष रूप से लिस्टेड सिक्योरिटीज की ट्रेडिंग सिंबल में एक यूनिक सफिक्स होगा, जो उन्हें वैकल्पिक एक्सचेंज पर अलग पहचान देगा. हालांकि, यह अल्टरनेटिव ट्रेडिंग मैकेनिज्म स्पेशल ट्रेडिंग दिनों, जैसे कि मुहूर्त ट्रेडिंग या किसी अन्य अनियोजित ट्रेडिंग सत्र पर लागू नहीं होगा.

ऐसे ऑर्डर नहीं आएंगे नजर

एक्सचेंज विशेष रूप से लिस्टेड सिक्योरिटीज के लिए ट्रेडिंग शुरू होने के बारे में ट्रेडिंग टर्मिनलों पर ब्रॉडकास्ट के जरिए ट्रेडर्स को सटीक समय के साथ सूचित करेंगे. हालांकि, प्रभावित एक्सचेंज से पेंडिंग ऑर्डर और एग्जीक्यूट ट्रेड अल्टरनेटिव एक्सचेंज पर दिखाई नहीं देंगे.

रजिस्टर्ड ब्रोकर कर सकेंगे ट्रेड

इसके अतिरिक्त, सिक्योरिटीज वैकल्पिक एक्सचेंज के ट्रेडिंग नॉर्म्स के अधीन होंगी. उदाहरण के लिए, बीएसई-लिस्टेड स्टॉक NSE के जरिए से रूट किए जाने पर एनएसई के ट्रेडिंग नियमों का पालन करेंगे. एनएसई और बीएसई दोनों के साथ रजिस्टर्ड ब्रोकर अल्टरनेटिव एक्सचेंज पर उपलब्ध सिक्योरिटीज या कॉन्ट्रैक्ट पर ट्रेड करने में सक्षम होंगे. हालांकि, वे केवल उन ग्राहकों के लिए ऑर्डर दे सकते हैं, जिनके डिटेल्स दोनों एक्सचेंजों पर मैप किया गया है.

एनएसई के सर्कुलर के अनुसार, एनएसई के सदस्य ब्रोकरों को सलाह दी जाती है कि वे केवल बीएसई पर लिस्टेड सिक्योरिटीज के लिए ऑर्डर न दें. NSE के सर्कुलर में कहा गया है कि इस नियम का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.

मॉक ट्रेडिंग सेशन का हुआ था आयोजन

अगर प्रभावित एक्सचेंज दिन के दौरान फिर से ऑपरेशनल होता है, तो दोनों एक्सचेंजों पर एक साथ ट्रेड जारी रहेगा. अल्टरनेटिव ट्रेड मैकेनिज्म को लागू करने से पहले, एक्सचेंज हितधारकों को सूचना जारी करेंगे. इस मैकेनिज्म के लिए मॉक ट्रेडिंग सत्र 29 मार्च को आयोजित किए गए थे. प्रस्ताव पर कुछ समय से सेबी के साथ चर्चा चल रही थी और अब तैयारी सुनिश्चित करने के बाद इसे लागू किया जा रहा है. सेबी ने पिछले साल नवंबर में इस पर एक सर्कुलर जारी किया था.

यह भी पढ़ें: गौरी खान ने बेचा मुंबई का अपना लग्जरी अपार्टमेंट, जानें- कितने करोड़ में हुई डील