मर्जर की खबर के बाद तूफान बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, 15 फीसदी की बंपर उछाल

पिछले कुछ वर्षों में, आईएफसीआई ने टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल और कॉर्पोरेट लोन पुनर्गठन सहित वित्तीय सेवाओं की एक सीरीज ऑफर की है. इस तरह से कंपनी ने औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

IFCI के शेयरों में आज बंपर तेजी Image Credit: Getty image

आईएफसीआई ग्रुप की कंपनियों की मर्जर की अनुमति मिल गई है. आईएफसीआई ने बताया कि वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग से ‘आईएफसीआई समूह के एकीकरण’ पर विचार करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. एक्सचेंज पर कंपनी की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि IFCI के बोर्ड ने 22 नवंबर, 2024 को हुई बोर्ड बैठक में IFCI ग्रुप के एकीकरण पर विचार करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस खबर के सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. स्टॉक 15 फीसदी तक भागा है.

मर्जर की प्लानिंग

मर्जर की प्लानिंग के रूप में स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, आईएफसीआई फैक्टर्स लिमिटेड, आईएफसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड और आईआईडीएल रियलटर्स लिमिटेड की लिस्टेड यूनिट का आईएफसीआई लिमिटेड के साथ एकीकरण होगा.

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी

स्टॉक होल्डिंग सर्विसेज लिमिटेड, IFCI फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, IFIN कमोडिटीज लिमिटेड और IFIN क्रेडिट लिमिटेड का एक अलग यूनिट में विलय किया जाएगा. यूनिट कंपनी की सब्सिडियरी बनकर रहेगी.

IFCI पब्लिक सेक्टर की एक अहम नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC-ND-SI) है. 1948 में बनी यह कंपनी बीएसई और एनएसई स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है. IFCI के तहत छह सहायक कंपनियां और एक सहयोगी कंपनी है.

यह भी पढ़ें: NTPC Green ने साइन की 2 लाख करोड़ की डील, उछलकर इतने रुपये पर पहुंचा GMP

इंडस्ट्रीज की ग्रोथ में कंपनी का योगदान

भारत सरकार ने IFCI इंडस्ट्री को लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल मदद करने, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य प्रमुख सेक्टर के ग्रोथ में बढ़ावा देने के लिए बनाया है. पिछले कुछ वर्षों में, आईएफसीआई ने टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल और कॉर्पोरेट लोन पुनर्गठन सहित वित्तीय सेवाओं की एक सीरीज ऑफर की है. इस तरह से कंपनी ने औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

शेयरों में बंपर तेजी

IFCI के शेयरों में आज बंपर तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार के कारोबार में IFCI लिमिटेड के शेयरों में 14.7 फीसदी की तेजी आई और बीएसई पर स्टॉक ने 66.59 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई हिट किया.