IGL पहली बार बांटेगी बोनस शेयर, 1 पर 1 मिलेगा फ्री, ये है रिकॉर्ड डेट
नेचुरल गैस की सप्लाई करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी IGL जल्द ही बोनस शेयर बांटने वाली है, इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. ऐसे में कंपनी के शेयरधारकों को इसका फायदा मिलेगा.
IGL Bonus Share: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) पहली बार बोनस शेयर जारी करने वाली है. दिल्ली NCR में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी नए साल पर अपने शेयरधारकों को एक तोहफा देने जा रही है. IGL के निदेशक मंडल ने 10 दिसंबर 2024 को हुई बैठक में बोनस शेयरों को बांटने की मंजूरी दी थी. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी. इसके तहत शेयरधारकों को एक मौजूदा शेयर के बदले एक बोनस शेयर फ्री में दिया जाएगा, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये होगी.
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने रिकॉर्ड तारीख के रूप में 31 जनवरी 2025 तय की है, जिसका मतलब है कि इस तारीख को शेयरधारक के रूप में रजिस्टर्ड लोग बोनस शेयरों के हकदार होंगे. बोनस शेयरों का अलॉटमेंट 3 फरवरी 2025 को होगा. ऐसे में रिकॉर्ड डेट से पहले जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हें एक अतिरिक्त शेयर बोनस के तौर पर फ्री मिलेगा.
कई बार बांट चुकी है डिविडेंड?
IGL बोनस शेयर भले ही पहली बार देगी, लेकिन कंपनी कई बार डिविडेंड बांट चुकी है. 2024 में कंपनी दो बार डिविडेंड बांट चुकी है जिसमें सितंबर में 5 रुपये और नवंबर में 5.50 रुपये का डिविडेंट दिया गया था. वहीं 2023 में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था, इसके तहत फरवरी में 3 रुपये, मार्च में 10 रुपये और नवंबर में 4 रुपये दिए गए थे.
कैसा है फाइनेंशियल रिकॉर्ड?
IGL के Q2 FY 2024-25 के परिणामों की बात करें तो कंपनी ने वार्षिक आधार पर 17% की गिरावट के साथ 454.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. हालांकि इसी समयावधि में कंपनी के रेवेन्यू में 7% की वृद्धि हुई, जो 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 4,088 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! 19वीं किस्त जल्द होगी जारी, तारीख हुई फाइनल
क्या करती है कंपनी?
IGL की स्थापना 1998 में हुई थी. यह एक ज्वाइंट वेंचर है जिसमें GAIL, भारत पेट्रोलियम और दिल्ली सरकार की हिस्सेदारी है. यह कंपनी घरेलू और वाहन ईंधन के लिए नेचुरल गैस की सप्लाई करती है.