क्या है IKS कंपनी जो झुनझुनवाला के लिए बनी नई Titan, अब तक दे चुकी है 530 गुना का जबरदस्त रिटर्न
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की विरासत में बड़ा बदलाव. Titan, जिसने लगभग दो दशक तक उनके पोर्टफोलियो में टॉप पोजीशन बनाए रखी थी, अब IKS Health से पीछे हो गया है. झुनझुनवाला परिवार की Titan में हिस्सेदारी 15% घटी, जबकि IKS Health अब नया लीडर बन गया है.

Jhunjhunwala Investment in IKS: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की विरासत को संभाल रही उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जिस Titan कंपनी ने लगभग दो दशकों तक झुनझुनवाला परिवार को निवेशित रखा था और उनके दौलत में अरबों का इजाफा किया था अब वह शीर्ष स्थान से हट गई है और उसकी जगह Inventurus Knowledge Solutions (IKS) ने ले ली है. यह पहली बार है जब Titan की जगह किसी और कंपनी ने झुनझुनवालाओं के निवेश पोर्टफोलियो में नंबर वन पोजिशन हासिल की है. फिलहाल, झुनझुनवाला परिवार के पोर्टफोलियो में IKS की कुल होल्डिंग वैल्यू 16,319 करोड़ रुपये हो चुकी है, जो Titan स्टॉक वैल्यू से कहीं अधिक है. ऐसे में जानते हैं कि क्या है इस कंपनी की खासियत और कैसा है बाजार में इसका हाल.
कंपनी में झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी और क्या है बाजार में हाल?
रेखा राकेश झुनझुनवाला, तीन डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर IKS Health में 8,46,68,326 इक्विटी शेयरों के मालिक हैं, जो कंपनी की कुल 49.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. मौजूदा बाजार मूल्य के अनुसार, इन शेयरों की कुल वैल्यू 16,319 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसका मतलब है कि Jhunjhunwala परिवार और उनके सहयोगी IKS Health में लगभग आधी हिस्सेदारी रखते हैं, जिससे यह उनके पोर्टफोलियो का सबसे अहम हिस्सा बन गया है.
IKS Health (IKS) एक Platform as a Service (PaaS) कंपनी है, जो अमेरिका के हेल्थकेयर सेक्टर में काम करती है. यह डॉक्टर्स के रूटीन काम जैसे पेपरवर्क और एडमिनिस्ट्रेटिव कामों को आसानी से करने में मदद करती है जिससे उनका वर्कलोड कम होता है. कंपनी क्लिनिकल सपोर्ट, मेडिकल डॉक्युमेंटेशन मैनेजमेंट और वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग जैसी सर्विसेज आउटसोर्स करती है. कंपनी इस तरीके से काम करती है कि डॉक्टर कागजी झंझटो से बचे और मरीजों के देखभाल में ज्यादा फोकस रहें. IKS Health दिसंबर 2024 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हुई थी और इसकी लिस्टिंग प्राइस 1329 रखी गई थी. इसका मौजूदा मूल्य 1,645 रुपये है. कंपनी के लिस्ट होने के साथ ही लगभग 17 साल से कंपनी में निवेश कर रहे झुनझुनवाला परिवार ने शानदार मल्टीबैगर रिटर्न कमाया. इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में कंपनी लिस्टिंग से झुनझुनवालाओं को 530 गुना तक का जबरदस्त मुनाफा हुआ. इन 4 महीने में कंपनी के स्टॉक ने अपनी कीमत में 13.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
ICICI Securities की एक हालिया रिपोर्ट में IKS को “टॉप पिक” में शामिल किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, IKS की बेहतरीन वित्तीय स्थिति, मजबूत टेक्नोलॉजी और बड़े पैमाने पर ग्रोथ की संभावनाएं इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाती हैं. ICICI Securities ने इसे 1,820 के टारगेट प्राइस के साथ ‘Hold’ रेटिंग दी है.
Titan से 15 फीसदी घट गई हिस्सेदारी
Titan ने 2002 में झुनझुनवाला का ध्यान अपनी ओर खिंचा था. उस वक्त कंपनी के शेयर की वैल्यू 4 रुपये के आसपास थी. फिलहाल रेखा झुनझुनवाला की Titan में होल्डिंग का मूल्य 15 फीसदी गिरा है, जो सितंबर 2024 की तिमाही से दिसंबर 2024 की तिमाही के बीच दर्ज किया गया.
Ace Equities के अनुसार, सितंबर 2024 तिमाही में Titan में उनका निवेश 17,481 करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 14,871 करोड़ रुपये रह गया है. झुनझुनवाला परिवार की Titan में कुल हिस्सेदारी 5.14 फीसदी (4,57,13,470 शेयर) है जो Tata Group की इस कंपनी में एक महत्वपूर्ण निवेश को दिखाती है. Titan का स्टॉक फिलहाल 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है और इसमें लगभग 15 फीसदी की करेक्शन देखी गई है.
यह भी पढ़ें: भारत में एलन मस्क के Starlink की राह नहीं आसान, भारत सरकार ने रखी ये शर्तें…ये रही डिटेल
किन स्टॉक्स में बढ़ा निवेश?
Titan से निवेश निकालने के बावजूद, झुनझुनवाला परिवार ने Fortis Healthcare, Indian Hotels और Star Health & Allied Insurance जैसी कंपनियों में होल्डिंग बढ़ाई है. हालांकि, Metro Brands, Tata Motors और NCC Ltd. जैसी कंपनियों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार में गिरावट के बीच सस्ते में मिल रहे ये 4 दमदार स्टॉक्स, Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो की है पसंद

विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी, फिर बेचे 792 करोड़ रुपये के शेयर

Titan नहीं रहा रेखा झुनझुनवाला की पहली पसंद, घटाई हिस्सेदारी, अब यह कंपनी बनी नंबर वन
