ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ से Tata Motors, Mahindra & Mahindra पर दिखेगा सीधा असर, IT स्टॉक्स भी मुश्किल में!
अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा लगाए गए टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है. कई सेक्टर्स पर इसका असर साफ-साफ देखने को मिल सकता है. फार्मा, ऑटोमोबाइल और आईटी जैसे सेक्टर शामिल हैं. आइए इन्हें विस्तार से जानते हैं.

US reciprocal tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया के 180 से अधिक देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की. इस फैसले का मकसद अमेरिकी व्यापार संतुलन को सुधारना और डोमेस्टिक इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देना है. भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है, जो भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ का आधा है. इस निर्णय का असर भारतीय शेयर बाजार और कुछ खास सेक्टरों पर असर पड़ने की संभावना है.
इन सेक्टर्स के शेयरों पर होगा असर!
आईटी और फार्मा सेक्टर पर असर: भारत से अमेरिका को बड़े पैमाने पर आईटी और फार्मा प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट होता है. अगर टैरिफ बढ़ते हैं, तो इन सेक्टर्स की कंपनियों के मुनाफे पर असर देखने को मिल सकता है. जिससे इनके शेयरों पर असर देखने को मिलेगा.
प्रमुख आईटी स्टॉक्स- Wipro, TCS, HCLTech, Infosys, Tech Mahindra, Coforge
ऑटोमोबाइल सेक्टर पर संकट: अमेरिका ने ऑटोमोबाइल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिससे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिन्द्रा, और सम्वर्धना मदरसन जैसी कंपनियों को नुकसान हो सकता है. जिसका असर इनके स्टॉक्स पर देखने को मिलेगा.
भारत की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा?
टैरिफ बढ़ने से कुछ सेक्टरों को नुकसान हो सकता है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत बड़ा निगेटिव असर नहीं पड़ेगा. भारत का अमेरिका के साथ ट्रे़ड सरप्लस सिर्फ $36.8 बिलियन का है, जो चीन जैसे देशों की तुलना में बेहद कम है. इसके अलावा भारत के कुल जीडीपी का सिर्फ 1.1 फीसदी ही अमेरिकी निर्यात पर निर्भर है. जिससे इसका असर सीमित रह सकता है.
इसे भी पढ़ें- रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक ने मचाया गदर, 19 फीसदी उछला शेयर, रखें रडार पर!
भारत पर टैरिफ अन्य देशों की तुलना में कम
ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो अन्य देशों की तुलना में कम है. इससे यह साइन मिलता है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की संभावनाएं बनी हुई हैं. अगर दोनों देश आपसी बातचीत से कोई सॉल्यूशन निकालते हैं, तो इस टैरिफ के असर को कम किया जा सकता है.
किन सेक्टरों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, भारत से अमेरिका को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट ये हैं:
- इलेक्ट्रॉनिक्स – 15.6 फीसदी
- जेम्स एंड ज्वैलरी – 11.5 फीसदी
- फार्मा प्रोडक्ट्स – 11 फीसदी
- न्यूक्लियर रिएक्टर से जुड़ी मशीनरी – 8.1 फीसदी
- रिफाइंड पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स – 5.5 फीसदी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ा दिया अमेरिका में मंदी का डर, Apple से लेकर Amazon तक के शेयर बुरी तरह टूटे

मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने फिर किया बड़ा निवेश, शेयर में आई तेजी; जानें- क्या है कंपनी का कारोबार

इन ऑटो और हाउसिंग NBFCs में पैसा लगाना होगा फायदे का सौदा, Centrum Capital ने बताई वजह
