2025 में 83 फीसदी स्मॉलकैप शेयर टूटे, 15 लाख करोड़ से अधिक खाक, मिडकैप में 18 लाख करोड़ डूबे

Stock Market Mid cap-Small Cap: शेयर मार्केट में भारी गिरावट से हड़कंप मच गया है. हर तरफ लाल निशान नजर आ रहे हैं. लेकिन बुरा हाल मिड कैप और स्मॉल कैप का हुआ है.

मिड कैप और स्मॉल कैप में भारी गिरावट. Image Credit: Getty image

Stock Market Mid cap-Small Cap: शेयर मार्केट की गिरावट ने आज तहस-नहस कर दिया है. जय कॉर्प लिमिटेड, वक्रांगी लिमिटेड, जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड और प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स लिमिटेड ने 2025 में अपनी मार्केट वैल्यू का 70 फीसदी तक गंवा दिया. 2025 यानी सिर्फ दो महीने में स्मॉलकैप शेयरों में नुकसान लगभग 16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के 936 में से कुल 55 फीसदी या 518 अब अपने मार्केट वैल्यू का 20 फीसदी से अधिक गंवाकर बियर की चपेट में हैं. स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी से अधिक नीचे है और दिसंबर के अपने शिखर से 25 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है.

778 शेयर 10 फीसदी टूटे

इंडेक्स के कुल 778 शेयर 10 फीसदी से अधिक नीचे हैं. शुक्रवार की बिकवाली का मतलब है कि इन स्मॉलकैप शेयरों ने दिसंबर के स्तर से कुल मिलाकर 15,76,773.70 करोड़ रुपये या अपने मार्केट वैल्यू का 20 फीसदी गंवा दिया है. गुरुवार तक अपनी मार्केट वैल्यू का 69 फीसदी गंवाने वाले जय कॉर्प लिमिटेड शुक्रवार को और 4 फीसदी टूट गया. इसी अवधि के दौरान सूरतवाला बिजनेस ग्रुप, वक्रांगी, बेस्ट एग्रोलाइफ, जेन टेक्नोलॉजीज और क्विक हील टेक्नोलॉजीज में 51-68 प्रतिशत की गिरावट आई है.

बुरी तरह टूटे ये शेयर

स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड, समिट सिक्योरिटीज लिमिटेड, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स लिमिटेड, ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड, डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड, ऑर्किड फार्मा लिमिटेड, तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में 40-45 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इनमें से कई शेयर ऐसे हैं, जो कभी रिटेल निवेशकों की पसंद थे.

मिडकैप में डूबे 18 लाख करोड़

दूसरी तरफ मिडकैप इडेक्स 1,500 अंक से अधिक टूटा है और सितंबर 2024 के अपने ऑल टाइम हाई लेवल 22 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है. इसके मार्केट कैप में 18 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में वोडाफोन आइडिया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर है, जो अपनी पीक से 60 फीसदी नीचे हैं.

सितंबर के मध्य में अपने पीक से निफ्टी 50 इंडेक्स में 14 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. पांच महीनों की लगातार गिरावट के साथ यह लगभग 30 वर्षों में सबसे लंबी गिरावट का दौर है. इसके कारण 31.94 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कैपिटल डूब गया है.