इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुजलॉन एनर्जी को थमाया नोटिस, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह नोटिस फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के दौरान पीएफ/ईएसआई में कर्मचारी योगदान से संबंधित देरी से भुगतान की अनुमति न देने के लिए लगाए गए जुर्माने से संबंधित है. वहीं, 3 जनवरी यानी शुक्रवार को NSE पर भी सुजलॉन एनर्जी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.
Suzlon Energy Shares: सोमवार को जब मार्केट खुलेगा तो विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. क्योंकि इनकटम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुजलॉन एनर्जी को नोटिस भेजा है. कंपनी को ये नोटिस अहमदाबाद इनकटम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 1 करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स का नोटिस मिला है. ऐसे में सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलते ही सबकी नजरें सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर टिकी होंगी.
कंपनी का शेयर पर फिलहाल 61.96 रुपये पर कारोबार कर रहा है. क्योंकि शुक्रवार को बीएसई कंपनी का शेयर 61.96 रुपये पर बंद हुआ था. साल 2025 के पहले कारोबारी सत्र में सुजलॉन के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद हुए थे, लेकिन फिर अगले दो कारोबारी सत्र में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. ऐसे में अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन के शेयरों के लिए 100 रुपये का आंकड़ा एक दूर का सपना हो सता है. कहा जा रहा है कि सुजलॉन एनर्जी को अहमदाबाद इनकटम टैक्स डिपार्टमेंट से फाइनेंशियल ईयर 2017 के लिए 1.01 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस प्राप्त हुआ है.
अपील कर सकती है कंपनी
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह नोटिस फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के दौरान पीएफ/ईएसआई में कर्मचारी योगदान से संबंधित देरी से भुगतान की अनुमति न देने के लिए लगाए गए जुर्माने से संबंधित है. इसी बीच खबर है कि कंपनी नोटिस के खिलाफ आईटीएटी में अपील कर सकती है. इसके लिए वह योजना बना रही है और कानूनी सलाह भी ले रही है. उसे उम्मीद है कि अपील करने पर उसे अनुकूल रिजल्ट मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Apple और Google ने भारत में ऐप स्टोर से हटाए कई VPN; जानें वजह
माफ कर दिया था जुर्माना
कंपनी ने पहले के अपडेट में जानकारी देते हुए कहा था कि आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) से कंपनी के पक्ष में फैसला आने के बाद आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2015-16 और 2016-17 से संबंधित बकाया के लिए 260.35 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ कर दिया है. यह सितंबर तिमाही में कंपनी के 200 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से अधिक है.
NSE पर शेयर की कीमत
3 जनवरी यानी शुक्रवार को NSE पर भी सुजलॉन एनर्जी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई. इसके शेयर 1.38 फीसदी गिरकर 62.05 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, पिछले एक साल के अंदर कंपनी के शेयर में 60.34 फीसदी की तेजी आई है. यानी कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार कमाई कराई है.
ये भी पढ़ें- Ather Energy ने लॉन्च किया 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्जन, मिलेंगे कई फीचर्स