सरकार का बड़ा ऐलान! बैटरी एनर्जी स्टोरेज में 230 फीसदी का होगा विस्तार, इन स्टॉक्स को मिल सकती है रफ्तार
भारत सरकार ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज की क्षमता को 230 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है, जिससे कई प्रमुख कंपनियों को जबरदस्त फायदा होगा. यह फैसला निवेशकों के लिए सुनहरे अवसर लेकर आ सकता है. जानिए कौन से स्टॉक्स रहेंगे फायदे में.

भारत सरकार ने बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की क्षमता 230 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. पहले तय 4,000 MWh लक्ष्य को अब 13,200 MWh कर दिया गया है, जिसे 2027-28 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इस विस्तार से ऊर्जा भंडारण की लागत कम होगी और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ा निवेश देखने को मिलेगा. इस घोषणा के बाद ऊर्जा और बैटरी सेक्टर की कई कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई है और इस फैसले से उनके शेयरों में रफ्तार बनी रह सकती है. इन कंपनियों में शामिल हैं:
Tata Power Company Limited
टाटा ग्रुप की यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी एकीकृत पावर कंपनी है, जिसकी उत्पादन क्षमता 14,707 MW है, जिसमें से 40 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से आता है. कंपनी के शेयर 2.50 फीसदी की बढ़त के साथ 379.45 रुपये पर बंद हुए.
Waaree Energies
यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी उत्पादन क्षमता 15 GW है. FY27 तक इसे 21 GW तक बढ़ाने की योजना है. इस घोषणा के बाद इसके शेयर 4.63 फीसदी चढ़कर 2,354.80 रुपये पर बंद हुए.
Amara Raja Energy & Mobility Limited
यह कंपनी लीड-एसिड बैटरी निर्माण में अग्रणी है और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में इसकी मजबूत उपस्थिति है. बैटरी स्टोरेज के बढ़ते दायरे से इसे लाभ मिल सकता है. इसके शेयर 2.38 फीसदी बढ़कर 1063.20 रुपये पर बंद हुए.
Oriana Power Limited
यह कंपनी औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों के लिए सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करती है. साथ ही, यह ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी में भी कदम रख रही है. इसके शेयरों में 5 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 1,250.30 रुपये पर बंद हुआ.
Advait Energy Transitions Limited
Ashish Kacholia के निवेश वाली यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है. यह नवीकरणीय ऊर्जा में भी विस्तार कर रही है. इसके शेयर 2.95 फीसदी बढ़कर 1,163.05 रुपये पर बंद हुए.
यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए शुभ रहा बीता हफ्ता! 9 दिग्गज स्टॉक्स ने किया मालामाल, केवल एक ने डुबाएं 7570 करोड़
बैटरी एनर्जी स्टोरेज में बढ़ोतरी से इन कंपनियों के राजस्व में तेजी की संभावना है. निवेशकों को इन कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि सरकार की यह नीति ग्रीन एनर्जी और स्टोरेज सेक्टर को अगले स्तर पर ले जाने वाली साबित हो सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

FPI Returns: 5 दिन में कर डाली 13,363 करोड़ की नेट खरीदारी, बाजार में फूंक डाली जान!

इस अपडेट के बाद ओला इलेक्ट्रिक फिर निवेशकों के रडार पर, एक हफ्ते में 20 फीसदी चढ़ा शेयर

अडानी ने बनाई नई कंपनी, इस सेक्टर के लिए करेगी काम; शेयर पर रखें नजर
