वैश्विक बाजारों की मिलीजुली प्रतिक्रिया के बीच सेंसेक्स ने लगाई 361 अंकों की छलांग, निफ्टी फिर 25 हजार पार
भारतीय बाजारों में पिछले सप्ताह आई गिरावट के बाद मंगलवार को अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान के बाजारों मेंं भारी गिरावट के रुख के बीच भारतीय बाजार में तेजी का रुख रहा. इसके अलावा निवेशक सेबी प्रमुख पर लग रहे आरोपों से भी बेफिक्र नजर आ रहे हैं.
एशियाई और यूरोपीय बाजारों की मिलीजुली प्रतिक्रया के बीच भारतीय बाजारों में पिछले सप्ताह आई गिरावट के बाद मंगलवार को अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. एशियाई बाजारों में जहां जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान के बाजारों मेंं भारी गिरावट नजर आई. वहीं, सिंगापुर, इंडोनेशिया और हांगकांग के बाजारों में तेजी का रुख दिखा. पिछले सप्ताह की लंबी नरमी के रुख को पीछे छोड़कर मंगलवार को भारतीय बाजारों में फिर से तेजी का रुख आ गया है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 361अंक की बढ़त के साथ 81,921.29 बंद हुआ. वहीं निफ्टी 0.42% की बढ़त के साथ 25,041.10 के स्तर पर बंद हुआ.
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान बाजार का विश्लेषण करते हुए कहा कि आज बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी 104 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 361 अंक ऊपर रहा. इसके अलावा लगभग सभी प्रमुख सेक्टरों के सूचकांकों में भी निचले स्तरों पर खरीदारी हुई है. हालांकि, मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी दर्ज की है.
चौहान बताते हैं कि तकनीकी रूप से सुबह के शुरुआती इंट्राडे करेक्शन के बाद बाजार ने 24900/81400 के पास सपोर्ट लिया और तेजी से उलट गया. इस उलटफेर के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली. हालांकि, बाद में दिन के उच्चतम स्तर 25130.50/82196 से कुछ लाभ कम हुआ. आखिर में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स 25000/81800 अंक से ऊपर बंद होने में कामयाब रहे, जो काफी हद तक सकारात्मक है.
चौहान कहते हैं कि बाजार ने पुलबैक रैली का एक चरण पूरा कर लिया है. अब 25000/81800 अहम सपोर्ट स्तर होगा. 25000/81800 से ऊपर, यह 25150-25175/82200-82500 तक वापस उछल सकता है. हालांकि, 25000/81800 से नीचे बाजार 24900/81500 के स्तर को फिर से परख सकता है. इसके बाद आगे भी गिरावट जारी रह सकती है, जो सूचकांक को 24850/81300 तक खींच सकती है.
NIFTY के ये स्टॉक रहे टॉप गेनर और लूजर
डिविस लैबोरेट्रीज 5.23% की बढ़त के साथ निफ्टी की टॉप गेनर कंपनी रही. इसके अलावा एलटीआईएम, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और विप्रो टॉप 5 में शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर में 4.40 फीसदी की गिरावट के साथ एचडीएफसी लाइफ सबसे नीचे रहीं. इसके अलावा टॉप लूजर में एसबीआई लाइफ, श्रीराम फिनसर्व व बजाज फिनसर्व व बजाज फाइनेंस शामिल हैं.
सेंसेक्स की 30 में 22 कंपनियों के शेयर चढ़े
एचसीएल 2.15% की बढ़त के साथ सेंसेक्स की टॉप गेनर कंपनी रही. कुल 30 कंपनियों के इस इंडेक्स में 22 के शेयरों में में तेजी देखी गई. जबकि 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप लूजर में 1.81 फीसदी के साथ बजाज फिनसर्व सबसे नीचे रही.