भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों का भरोसा टूटा, अक्टूबर में अब तक ₹58711 करोड़ के शेयर्स बेच डाले

विदेशी निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है. दरअसल 1 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर के बीच विदेशी निवेशकों ने 58,711 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली की है.

भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों का भरोसा टूटा, अक्टूबर में अब तक ₹58711 करोड़ के शेयर्स बेच डाले Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशक अपना पैसा लगातार निकाल रहे हैं, अक्टूबर में अब तक विदेशी निवेशकों ने 58,711 करोड़ रुपये शेयर्स की बिकवाली कर दी है. वजह है इजरायल और ईरान के बीच बढ़ता तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और चीन के शेयर बाजार का अच्छा प्रदर्शन.

दरअसल अप्रैल और मई के महीने में 34,252 करोड़ रुपये निकालने के बाद से जून से ही विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में पैसा डाल रहे थे जो सितंबर में 57,724 करोड़ रुपये थे. यह 9 महीने का उच्च स्तर रहा लेकिन अब वे लगातार पैसा निकाल रहे हैं.

कुल मिलाकर अगर जनवरी, अप्रैल और मई के महीने को छोड़ कर देखें तो 2024 में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन आगे विदेशी निवेशकों की चाल वैश्विक फैक्टर्स और ब्याज दरों के आधार पर तय होगी.

डेटा के आधार पर देखें तो एक अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर के बीच विदेशी निवेशकों ने 58,711 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं.

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी

वेस्ट एशिया (मीडिस ईस्ट) में जो कुछ हो रहा उससे अनिश्चितता बढ़ रही है जो कच्चे तेल की कीमतों को बढ़ा रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 10 सितंबर को 69 डॉलर प्रति बैरल थी जो 10 अक्टूबर को बढ़ कर 79 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. महज एक महीने में कच्चे तेल का पूरा गणित बदल गया है जो बाजार की चाल पर असर डाल रहा है.

सेल इंडिया बाय चाइना क्यों?

विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से बेच कर चीनी बाजार में खरीदारी कर रहे हैं इसकी वजह है चीन की सरकार ने अपनी धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नई मॉनिटरी पॉलिसी घोषणा की है. निवेशकों को उम्मीद है कि इससे चीन की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. अभी चीन का बाजार सस्ता भी पड़ा है जिसका फायदा विदेशी निवेशक उठा रहे हैं.