सेंसेक्स 821 टूटा, निफ्टी 24000 के नीचे हुआ बंद, HDFC Bank और NTPC में भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 821 अंक टूटा और निफ्टी भी 24000 के नीचे फिसल आया. किन सेक्टर्स में आई सबसे बड़ी गिरावट और कौन से शेयर बने आज के टॉप लूजर्स? जानिए

बाजार में गिरावट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 12 नवंबर को गिरावट देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कमजोरी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,675.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,883.50 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में कुल 1,155 शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि 2,641 शेयरों में गिरावट रही और 93 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

टॉप गेनर्स:

टॉप लूजर्स:

यह भी पढ़ें: IPO खुलने से पहले Zinka Logistics के GMP पर बड़ा अपडेट, जानें फायदा या घाटा?

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. ऑटो, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, टेलीकॉम, मीडिया और फार्मा सेक्टर में 0.5 से 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत की गिरावट रही.