बाजार में लाल निशान की आंधी! IT और ऑटो सेक्टर ने निवेशकों को किया बर्बाद, हर सेक्टर पर गिरी गाज

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा. प्रमुख सेक्टर्स में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. बाजार के हाल से सारे निवेशक बेहाल हो गए. आर्टिकल में पढ़ें बाजार के हर सेक्टर कि पूरी जानकारी.

सभी सेक्टर लाल निशान में Image Credit: zaricm/DigitalVision Vectors/Getty Images

Sector Wise Performance Today: शेयर बाजार में शुक्रवार का दिन निवेशकों के लिए भारी साबित हुआ. बैंकिंग और आईटी सेक्टर में भारी गिरावट के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान के साथ बंद हुए. बाजार में यह गिरावट ऐसे समय आई जब निवेशक महत्वपूर्ण जीडीपी डेटा का इंतजार कर रहे थे और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ बयानों का विश्लेषण कर रहे थे. इस बिकवाली का असर पूरे बाजार पर दिखा, जिससे बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.8 लाख करोड़ रुपये घटकर 387.3 लाख करोड़ रुपए रह गया.

आईटी और ऑटो सेक्टर में भारी गिरावट

आज के सत्र में सबसे ज्यादा दबाव आईटी और ऑटो सेक्टर में देखने को मिला. Nifty IT इंडेक्स 4.18 फीसदी टूटकर 37,318.30 पर बंद हुआ, जिसमें टेक महिंद्रा, HCL Tech, TCS और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, Nifty Auto इंडेक्स 3.92 फीसदी फिसलकर 20,498.60 पर बंद हुआ, जहां मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले स्टॉक्स रहे.

बैंकिंग सेक्टर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. Nifty Bank इंडेक्स 0.82 फीसदी गिरकर 48,344.70 पर बंद हुआ, जबकि Nifty Financial Services 0.62% और Nifty Private Bank 0.89% की गिरावट के साथ लाल निशान में रहे. ऐसे में इंडसइंड बैंक और टाइटन जैसी कंपनियों ने निवेशकों को बड़ा नुकसान पहुंचाया.

फार्मा, एफएमसीजी और मेटल्स भी दबाव में

शेयर बाजार की गिरावट का असर फार्मा, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर पर भी दिखा। Nifty Pharma इंडेक्स 1.92% टूटकर 19,813.50 पर बंद हुआ, जबकि Nifty FMCG में 2.62% की गिरावट आई. मेटल सेक्टर भी इस दबाव से नहीं बच सका, Nifty Metal इंडेक्स 1.39% गिरकर 8,219.25 पर बंद हुआ.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.