Donald Trump के शपथ ग्रहण का शेयर बाजार पर होगा असर? अगले सप्ताह इन कारणों से भी बढ़ेगी हलचल
अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में कई महत्वपूर्ण घटनाएं होने वाली हैं, जिनका असर निवेशकों की रणनीति पर पड़ सकता है. ग्लोबल और डोमेस्टिक फैक्टर्स मिलकर बाजार की दिशा तय करेंगे. इस हफ्ते किन इवेंट्स पर नजर रखनी चाहिए? जानिए पूरी जानकारी.
भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते भी कोई बड़ा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला. विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली, मिश्रित कॉर्पोरेट नतीजे और कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल ने निवेशकों के कॉन्फिडेंस को कमजोर कर दिया.
इसके चलते प्रमुख सूचकांक निफ्टी 23,203.2 और सेंसेक्स 76,619.33 के स्तर पर बंद हुए.
विशेषज्ञों का मानना है कि अगले सप्ताह भी बाजार सतर्कता के साथ कारोबार करेगा, क्योंकि घरेलू और वैश्विक कारक निवेशकों की रणनीति को प्रभावित करेंगे. इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से रिलिगेयर के विशेषज्ञ अजीत ने कहा, 20 जनवरी को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. इस दौरान ट्रेड टैरिफ और वैश्विक व्यापार पर संभावित घोषणाओं का असर बाजार पर पड़ सकता है.
तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए 22,700 का स्तर महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, जबकि 22,900 पर इसे मामूली सपोर्ट मिलेगा. अगर बाजार इन स्तरों से ऊपर टिकता है तो आगे मजबूती देखने को मिल सकती है.
अगले हफ्ते के लिए प्रमुख इवेंट्स और बाजार संकेतक
भारत:
23 जनवरी: साप्ताहिक निफ्टी एक्सपायरी
24 जनवरी: HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से संकेत
अमेरिका:
20 जनवरी: डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, बाजार बंद रहेंगे.
23 जनवरी: उपभोक्ता विश्वास (Consumer Confidence) डेटा जारी होगा.
24 जनवरी: S&P ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI डेटा जारी होगा.
ब्रिटेन:
21 जनवरी: बेरोजगारी (Jobless Claims) और रोजगार डेटा आएगा.
यूरो जोन:
23 जनवरी: उपभोक्ता विश्वास डेटा रिलीज होगा.
24 जनवरी: HCOB मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा आएगा.
चीन:
20 जनवरी: लोन प्राइम रेट्स (Loan Prime Rates) का ऐलान होगा.
जापान:
20 जनवरी: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन डेटा जारी होगा.
23 जनवरी: बिजनेस डेटा प्रकाशित किया जाएगा.
24 जनवरी: महंगाई (CPI) और ब्याज दरों पर निर्णय लिया जाएगा.
कॉर्पोरेट एक्शन और बोर्ड मीटिंग्स:
20 जनवरी: Nazara Tech बोर्ड फंडरेजिंग पर विचार करेगा. Angel One का अंतरिम डिविडेंड पाने के लिए आखिरी दिन.
21 जनवरी: Havells India के अंतरिम डिविडेंड के लिए अंतिम दिन.
23 जनवरी: बैंक ऑफ इंडिया और IREDA बोर्ड फंडरेजिंग पर विचार करेगा.
यह भी पढ़ें: TikTok Ban In US: कौन है टिकटॉक का मालिक जो नहीं झुका ट्रंप के सामने, 6 साल में कैसे बंद हुई कंपनी की दुकान
अन्य महत्वपूर्ण इवेंट्स:
20 जनवरी: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस में होगा उद्घाटन.
22 जनवरी: यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) की अध्यक्ष क्रिस्टीन लैगार्ड दावोस में भाषण देंगी.
23 जनवरी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में वर्चुअली संबोधन देंगे.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.