डेटा सेंटर इंडस्ट्री में 2.3 लाख करोड़ के निवेश से बदलेगा बाजार, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

भारत में डेटा सेंटर इंडस्ट्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जिसमें हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. ICRA की रिपोर्ट के अनुसार, 2027 तक इसकी क्षमता दोगुनी हो सकती है. इस ग्रोथ से किन कंपनियों को फायदा होगा और कौन-से स्टॉक्स निवेशकों को मुनाफा दिला सकते हैं?

इन डेटा सेंटर शेयरों में आ सकता है उछाल! Image Credit: Money9 Live

Best Data Centre Stocks: भारत में डेटा सेंटर (DC) इंडस्ट्री तेजी से विस्तार कर रहा है, जिससे इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को जबरदस्त फायदा मिलने की संभावना है. ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की ऑपरेशनल डेटा सेंटर क्षमता मार्च 2027 तक 2,000-2,100 मेगावाट तक पहुंच सकती है, जो दिसंबर 2024 में करीब 1,150 मेगावाट थी. इस वृद्धि में रुपये 40000-45000 करोड़ के निवेश की संभावना है. डेटा लोकलाइजेशन और बढ़ती इंटरनेट खपत के कारण कई कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश कर रही हैं. जानिए उन कंपनियों के बारे में जो इस ग्रोथ से मुनाफा कमा सकती हैं.

अनंत राज लिमिटेड

अनंत राज लिमिटेड का मार्केट कैप 16,915 करोड़ रुपए है और इसका शेयर भाव बुधवार को 495.30 रुपए पर कारोबार कर रहा था. कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में अपनी पकड़ का फायदा उठाकर डेटा सेंटर में मजबूत उपस्थिति बना रही है.

Q3FY25 में राजस्व 36 फीसदी बढ़कर 535 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 55 फीसदी बढ़कर 110 करोड़ रुपए हुआ.

टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड

टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 10369 करोड़ रुपए है और इसका शेयर भाव 891.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी डेटा सेंटर निर्माण और संचालन में तेजी से निवेश कर रही है.

Q3FY25 में कंपनी का राजस्व 94 फीसदी बढ़कर 636 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 4 फीसदी बढ़कर 96 करोड़ रुपए हुआ.

यह भी पढ़ें: Zerodha को 15 साल में पहली बार बड़ा झटका, ब्रोकरेज बिजनेस में भी दिख रहा मंदी का असर

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मार्केट कैप 14,400 करोड़ रुपए है और इसका शेयर 601.15 रुपए पर कारोबार कर रहा था. कंपनी भारत में डेटा सेंटर और सेमीकंडक्टर उद्योग में तेजी से विस्तार कर रही है.

डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.